IND vs AUS: हर्षित राणा को ट्रेविस हेड ने जमकर धुना, 14 गेंद में ठोके 7 चौके, अब टीम इंडिया में जगह पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा. ट्रेविस हेड ने टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हर्षित राणा.

Highlights:

हर्षित राणा ने पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया था.

हर्षित राणा एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके.

हर्षित राणा ने पांच से ऊपर की इकॉनमी से रन खर्च किए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा. ट्रेविस हेड ने टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. नएनवेले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उन्होंने खास निशाने पर लिया. दूसरा ही टेस्ट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज की गेंदों पर हेड ने 14 गेंद में सात चौके लगाए. इनमें से तीन तो एक ही ओवर में उड़ाए. हर्षित एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बिल्कुल बेअसर रहे. उन्होंने पांच की इकॉनमी के साथ रन लुटाए. भारतीय बॉलर्स में वे सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. इस तरह की बॉलिंग के बाद उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

हर्षित अपने तीसरे स्पैल में बॉलिंग के लिए आए तब हेड ने उनकी पिटाई की. उनके स्पैल के पहले ही ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए. जो ओवर की आखिरी तीन गेंद में मारे. इसके बाद अगले ओवर में लगातार दो चौकों से राणा का स्वागत किया. हर्षित जब तीसरा ओवर लेकर आए तब हेड ने तीन चौके लगाए जिनमें से दो लगातार गेंदों पर आए. इस तरह कुल 12 रन इस ओवर से निकले. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षित को बॉलिंग से हटा दिया. तीसरे स्पैल के तीन ओवर में हर्षित ने 30 रन लुटाए. उनके दूसरे स्पैल में भी काफी रन गए थे. तब हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर एक ओवर में चार-चार चौके लगाते हुए कुल 17 रन बटोरे थे.
 

हर्षित राणा को नहीं मिला कोई विकेट

 

इस युवा गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 16 ओवर फेंके और इनमें 86 रन दिए. केवल दो ओवर ही ऐसे रहे जिनमें कोई रन नहीं गया. हर्षित की इकॉनमी पांच से ऊपर की रही. उन्हें पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला. हर्षित ने पर्थ में डेब्यू करते हुए प्रभावित किया था. तब उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी में एक विकेट लिया था. इस दौरान ट्रेविस हेड का विकेट उन्होंने चटकाया था. हर्षित को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का काफी कम अनुभव रहा है. टेस्ट डेब्यू से पहले उन्होंने केवल 10 मैच खेले थे. लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर उनसे काफी प्रभावित हैं. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share