भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एडिलेड टेस्ट के नतीजे के बाद से गायब से दिखे. वे मैच के दौरान भी नज़र नहीं आए थे. लेकिन 10 दिसंबर को गौतम गंभीर दिखाई दिए. वे एडिलेड ओवल में भारतीय टीम की प्रैक्टिस के दौरान कैमरे में कैद हो गए. स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान वे जतिन सप्रू और हरभजन सिंह से बतियाते दिखे. गंभीर पर्थ में टीम इंडिया की जीत के बाद निजी कारणों से भारत आ गए थे. लेकिन दूसरे टेस्ट से ठीक पहले वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.
ADVERTISEMENT
स्टार स्पोर्ट्स ने गंभीर से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया. जतिन सप्रू और हरभजन सिंह दोनों टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे होते हैं तभी गंभीर पीछे से आते हुए दिखाई देते हैं. उन्हें देखकर शो कुछ देर के लिए रुकता है. गंभीर तब हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हैं. इसके बाद वे उन दोनों की तरफ आने की कोशिश करते हैं लेकिन वहां गेट बंद होता है. वे इशारे से कहते हैं कि क्या कैमरे पर उनकी जरूरत होती है. इस पर सप्रू दौड़ते हुए उनके पास जाते हैं. कुछ देर तक यह हंसी-मजाक का दौर चलता है. गंभीर इस दौरान हरभजन से पूछते हैं कि वे अभी कहां रहे हैं. इसके बाद वे चले जाते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज कहां अटकी है
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट को बड़े अंतर से जीता था. लेकिन एडिलेड में बल्लेबाजों की नाकामी उसे ले डूबी. गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को मात दी. इससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. टीम इंडिया ने तीन दिन के अंदर ही मुकाबला खत्म होने के बाद एडिलेड में ही प्रैक्टिस की. 8 दिसंबर को मैच समाप्त होने के फौरन बाद भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के लिए उतर गए. बल्लेबाजों ने कमजोरियों पर काम किया. 10 दिसंबर को फुल प्रैक्टिस देखने को मिली. इसमें मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.