IND vs AUS: भारतीय टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ इन तीन खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया में रोका, पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की ताकत

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में करने जा रही है. इससे पहले शुभमन गिल की चोट और रोहित शर्मा के नहीं होने से टीम की तैयारियों पर असर पड़ा है.

Profile

SportsTak

Indian cricket team in frame

Indian cricket team in frame

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में करने जा रही है. इससे पहले शुभमन गिल की चोट और रोहित शर्मा के नहीं होने से टीम की तैयारियों पर असर पड़ा है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंडिया ए स्क्वॉड से चार खिलाड़ियों को रोकने का फैसला किया है. इसके तहते बैटिंग में विकल्प रखने के लिए देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा गया है. यह कदम शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उठाया गया है. उनके अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, मुकेश कुमार और खलील अहमद से भी ऑस्ट्रेलिया में रुकने को कहा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है. 

रिपोर्ट के अनुसार, पडिक्कल को पर्थ में खेलने का मौका मिल सकता है. उन्हें नंबर तीन पर आजमाया जा सकता है. वे अभी तक एक टेस्ट भारत के लिए खेले हैं. मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था और इसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था. उन्होंने तब चौथे नंबर पर बैटिंग की थी और 65 रन बनाए थे. 24 साल का यह बल्लेबाज हालांकि इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  36, 88, 26, 1 की पारियां खेलीं.  लेकिन उन्होंने नेट्स में गौतम गंभीर और बाकी कोचेज को प्रभावित किया. पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'देवदत्त ने नेट्स में जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए काफी प्रभावित किया था और मैनेजमेंट ने इस बात को ध्यान में रखा है.'

तीन तेज गेंदबाजों को टीम मैनेजमेंट ने क्यों रोका

 

पडिक्कल के अलावा मुकेश, खलील और नवदीप भी इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. मुकेश ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बढ़िया बॉलिंग की थी. वहीं नवदीप ने मैच सिम्युलेशन के दौरान छाप छोड़ी थी. वैसे भी मुख्य कोच गौतम गंभीर उन पर काफी भरोसा करते हैं. उनके जोर देने पर ही हरियाणा से आने वाले इस बॉलर को दिल्ली रणजी टीम में मौका मिला था. नवदीप 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने सिडनी और ब्रिस्बेन में दो टेस्ट खेले थे. हालांकि इसके बाद से वे इस फॉर्मेट में भारत की ओर से नहीं खेल पाए हैं. 

मुकेश कुमार भी भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं जबकि खलील का इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं हुआ है. लेकिन बाएं हाथ के पेसर होने के चलते वे टीम इंडिया की तैयारी में मददगार हो सकते हैं. उनके जरिए टीम इंडिया के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क का सामना करने की प्लानिंग कर सकती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share