IND vs AUS: 5 टेस्ट 20 जीरो, 15 और 29 की एवरेज, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बैटिंग के पोल खोलने वाले आंकड़े आए सामने

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट गंवा चुकी है. गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में उसके बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे. दोनों पारियों में भारतीय टीम 200 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाई.

Profile

SportsTak

भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली.

भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली.

Highlights:

भारत को पिछले पांच में से चार टेस्ट में हार मिली है.

भारत को खराब बैटिंग के चलते न्यूजीलैंड से घर में 3-0 का सफाया झेलना पड़ा.

भारतीय बल्लेबाज पिछले पांच टेस्ट के दौरान केवल आठ अर्धशतक और तीन शतक लगा सके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट गंवा चुकी है. गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में उसके बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे. दोनों पारियों में भारतीय टीम 200 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाई. पहली पारी में 180 और दूसरी में 175 रन ही बन सके. नतीजा रहा कि तीन दिन के अंदर भारत को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके चलते भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में जो बढ़त हासिल की थी उसे गंवा दिया. अब ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले पिछले पांच टेस्ट में भारतीय टीम की बैटिंग के आंकड़े सामने आए हैं. इन्हें देखकर फैंस सिर पीट लेंगे.

भारतीय टीम को पिछले पांच टेस्ट में बैटिंग ने बुरी तरह से निराश किया है. इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट शामिल हैं. इन पांच टेस्ट में पहली पारी में भारत की बैटिंग औसत केवल 15.28 की है. दूसरी पारी में इसमें थोड़ा सुधार होता है लेकिन यह औसत 29.84 की है. भारत पिछले पांच टेस्ट की 10 पारियों में से छह में 200 रन तक भी नहीं बना सका है. इसी वजह से कीवी टीम के सामने उनका 3-0 से सफाया हुआ. पर्थ में जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त बॉलिंग ने जीत दिलाई लेकिन जब वे एडिलेड में पीछे रहे तो भारत को हार झेलनी पड़ी.

पिछले 5 टेस्ट में भारत के नाम 20 डक

 

भारतीय बल्लेबाज पिछले पांच टेस्ट के दौरान केवल आठ अर्धशतक और तीन शतक लगा सके हैं. पहली पारी में कोई शतक नहीं आया जबकि दो फिफ्टी आई हैं. दूसरी पारी में तीन शतक और छह अर्धशतक आए हैं. ये शतक सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने लगाए हैं. पिछले पांच टेस्ट के दौरान 20 बार भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए. इनमें 15 जीरो पहली पारी में आए हैं तो दूसरी पारी में पांच डक शामिल हैं. यह काफी चिंताजनक आंकड़ा है. 20 में से छह डक तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में आए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share