IND vs AUS पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी चोटिल, ऑस्ट्रेलिया से लौटा घर

Indian Cricketer Injury on Australia tour: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. शुभमन गिल के बाद अब एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में अभ्यास कर रही है.

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

भारतीय टीम शुभमन गिल को चोट के चलते पर्थ टेस्ट के लिए गंवा चुकी है.

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. शुभमन गिल के बाद अब एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है. तेज गेंदबाज खलील अहमद को चोट लगी है और उन्हें घर भेजा जा रहा है. वे इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था. लेकिन चोट के चलते ने नेट्स में बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह भरने के लिए यश दयाल को चुना है. यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम के साथ गया था लेकिन वहां खेल नहीं पाया. अब साउथ अफ्रीका से घर आने के बजाए उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया गया. यश दयाल भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया. इसके बाद यश को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया. वे बांग्लादेश सीरीज के दौरान भारतीय टेस्ट टीम में शामिल थे. लेकिन खेल नहीं सके थे. वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं. पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहि. दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था. खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था.’

खलील होंगे आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा

 

अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया है. भारतीय टीम के लिए 19 नवंबर को एकबारगी समस्या खड़ी हो गई थी. यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह 20 नवंबर को नेट्स में लौट आए. इससे पहले केएल राहुल मैच सिम्युलेशन के दौरान चोटिल हुए थे. अब वे भी पूरी तरह से फिट हैं और पर्थ में पहले टेस्ट में जायसवाल के साथ ओपनर की भूमिका निभाएंगे. अंगुली में चोट के चलते शुभमन पहले टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन की जगह भर सकते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share