IND vs AUS: आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलिया को खलेगी तीन दिग्गजों की कमी, पहले टेस्ट के आखिरी दिन नहीं रहेंगे मौजूद!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा. इस मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के समर्थन में आखिरी तीन दिनों में कमी आ सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा. इस मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के समर्थन में आखिरी तीन दिनों में कमी आ सकती है. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और वर्तमान असिस्टेंट कोच डेनियल वेट्टोरी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के चलते इस टेस्ट के आखिरी दिनों के दौरान सऊदी अरब में दिखाई दे सकते हैं. इस वजह से पोंटिंग और लैंगर दोनों कमेंट्री बॉक्स से दूर हो सकते हैं. आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में कराया जाना है. 

ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'The Age' की रिपोर्ट के अनुसार, चैनल सेवन पर्थ टेस्ट के दौरान कमेंट्री में रिकी पोंटिंग व जस्टिन लैंगर के बिना हो सकता है. ये दोनों आईपीएल से जुड़े काम के चलते हट सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोचिंग स्टाफ में भी वेट्टोरी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. टीम के एक सूत्र ने बताया कि 13 नवंबर की सुबह तक वेट्टोरी के टीम के साथ पूरे टेस्ट में रहने या ऑक्शन के लिए जल्दी जाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

पोंटिंग-लैंगर और वेट्टोरी इन टीमों के हैं साथ

 

पोंटिंग आईपीएल में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं तो लैंगर का यह लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच के रूप में दूसरा साल रहेगा. ये दोनों अपनी-अपनी फ्रेंचाइज के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठे नज़र आ सकते हैं. ऐसा ही कुछ वेट्टोरी के साथ हो सकता है. वे सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं. वे पिछले साल ही इस पद पर आए थे.

पिछले साल भी पोंटिंग ने छोड़ा था पर्थ टेस्ट

 

चैनल सेवन ने ऑस्ट्रेलिया में मैचों के प्रसारण के लिए फोक्सटेल के साथ 1.5 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर में सात साल की डील की है. इसके बाद भी पोंटिंग और लैंगर कमेंट्री छोड़कर आईपीएल ऑक्शन में जाएंगे. इस वजह से ये आखिरी तीन दिन तक उपलब्ध नहीं रहेंगे. पिछले साल भी पोंटिंग ऑक्शन में शामिल होने के लिए पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद चले गए थे. तब वे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच थे. हालांकि लैंगर कमेंट्री बॉक्स में डटे रहे थे. वहीं वेट्टोरी ने ऑक्शन में जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना काम पूरा किया था. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share