IND vs AUS : गाबा में खेल हो गया! स्टार्क ने फील्डिंग में ऐसा क्या किया कि हेजलवुड ने कोहली को अगली गेंद पर ढेर कर दिया, चौंकाने वाला Video आया सामने

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को जोश हेजलवुड ने आउट किया लेकिन खिलाड़ियों ने मिचेल स्टार्क के साथ क्यों मनाया जश्न, सामने आई ये बड़ी वजह.

Profile

Shubham Pandey

गाबा में आउट होने के दौरान विराट कोहली

गाबा में आउट होने के दौरान विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : विराट कोहली सस्ते में चलते बने

IND vs AUS : टीम इंडिया के 22 रन पर गिरे तीन विकेट

IND vs AUS : जोश हेजलवुड ने कोहली का किया शिकार

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के दौरान ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जहां शानदार शतक ठोके. वहीं विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो बेहद ही खराब शॉट खेलकर चलते बने. कोहली की विराट कमजोरी का जोश हेजलवुड ने फायदा उठाया और आउट साइड ऑफ स्टंप पर जाती गेंद पर उनको फंसा लिया. जिससे विराट कोहली को अब अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 11 बार आउट करने के मामले में उन्होंने टिम साउदी की बराबरी कर ली है. 

भारत की शुरुआत रही खराब 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और यशस्वी जायसवाल (4) व शुभमन गिल (1) स्टार्क का शिकार बन गए. इसके बाद क्रीज पर आने वाले विराट कोहली सेट होना चाह रहे थे लेकिन हेजलवुड के सामने उनका जोश ठंडा पड़ गया. 

जोश हेजलवुड ने किया कोहली का शिकार 


पारी के आठवें ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने आए. उनकी पहली गेंद पर केएल राहुल ने शानदार शॉट खेला. लेकिन बाउंड्री लाइन पर मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया. जिससे राहुल और कोहली सिर्फ एक रन ही भागे और विराट स्ट्राइक पर आ गए. हेजलवुड के सामने विराट कोहली आए तो अगली गेंद हेजलवुड ने बाहर की तरफ फेंकी. इस पर कोहली खुद को काबू में नहीं रख सके और बाहर जाती गेंद को खेल बैठे. जिस पर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शानदार कैच लपका. इस तरह कोहली 16 गेंद में तीन रन बनाकर चलते बने. 

 

मिचेल स्टार्क ने एक गेंद पहले क्या किया ?


विराट कोहली का विकेट गिरते ही सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की तरफ भागे. क्योंकि उनकी फील्डिंग से ही कोहली स्ट्राइक पर आए थे और अगर वह चौका नहीं रोकते तो राहुल स्ट्राइक पर होते. यही कारण रहा कि कोहली के विकेट के पीछे स्टार्क का योगदान भी रहा. जिससे भारत को 22 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. अब टीम इंडिया को मैच में पकड़ बनानी है तो किसी एक बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाना होगा. 

कोहली को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी :- 

11 - जोश हेज़लवुड
11 - टिम साउथी
10 - जेम्स एंडरसन
10 - मोईन अली

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share