भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पर्थ में अभ्यास शुरू कर दिया. 13 नवंबर को सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस का हिस्सा बने. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो जारी किया. इसमें सभी खिलाड़ी जोश से भरे हुए दिख रहे हैं और नेट्स के दौरान माहौल पूरी तरह से गंभीर दिखाई दिया. बीसीसीआई ने वीडियो जारी करते हुए कैप्शन दिया, ऑस्ट्रेलिया, हम आ चुके हैं.' इसमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल और बैटिंग कोच रयान टेन डसखाटे प्लानिंग पर बात करते हैं. वहीं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे स्टार्स के अभ्यास की झलकियां भी नज़र आती हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली इस वीडियो में हर्षित राणा का सामना करते हुए दिखाई देते हैं. एक गेंद का सामना करने के बाद वे इस युवा को सराहते हैं और कहते हैं, 'टॉप लाइन.' वहीं ऋषभ पंत बुमराह की पेस का सामना करते हैं. उन्हें एक बाउंसर खेलने को मिलती है और डक करते हुए इससे बचते हैं. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी भी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देते हैं. एक दृश्य में सभी खिलाड़ी जॉगिंग करते हुए नज़र आते हैं. हालांकि मुख्य कोच गौतम गंभीर इस वीडियो में दिखते नहीं हैं.
भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने बताया कि गंभीर ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे बुमराह, कोहली और आर अश्विन से बात की है. उन्हें युवा खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के अनुभव साझा करने को कहा गया है. पहली बार इस दौरे पर आए खिलाड़ियों से कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा जिंदगी बदल सकता है.
इंडिया ए के खिलाड़ी भी हुए शामिल
भारत की पूरी टीम ने 13 नवंबर को दोपहर में आयोजित पहले आधिकारिक नेट सेशन में अभ्यास किया. वाका मैदान पर इस दौरान भारत ए टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे कप्तान रोहित शर्मा अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं. कोच गौतम गंभीर को उम्मीद है कि वह शुरुआती टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं. इस बारे में हालांकि अभी पुष्टि होना बाकी है.
- Virat Kohli Practice: विराट कोहली दूसरे दिन ट्रेनिंग को पहुंचे, घंटेभर से ज्यादा चली बैटिंग, इन गेंदों का किया सामना, कोचिंग स्टाफ ने विकेट के पीछे से भी रखी नज़र
- IPL 2025 : CSK का ओपनर बना शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा, आईपीएल 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी