IND vs AUS: टीम इंडिया की तैयारी में बुमराह ने कोहली को खूब नचाया, विराट ने ऐसे दिया जवाब, जसप्रीत ने पंत-जायसवाल के भी छुड़ाए छक्के

भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. पिंक बॉल टेस्ट से पहले नेट्स में 3 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह ने भारतीय बल्लेबाजों को नचा दिया.

Profile

SportsTak

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में है.

पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है.

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट से पहले गुलाबी गेंद से नेट्स में धूम मचाई.

भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. पिंक बॉल टेस्ट से पहले नेट्स में 3 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह ने भारतीय बल्लेबाजों को नचा दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को इस सुपरस्टार बॉलर का सामना करने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी. बुमराह ने गुलाबी गेंद से जादू बिखेरा और उनका सामना करने वाले सभी खिलाड़ी हतप्रभ रह गए. जायसवाल तो उनकी गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. बुमराह की एक गेंद पंत के बल्ले के काफी करीब से गुजरी. इसे देखकर ऋषभ हंस दिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. पांच मैच की सीरीज में अभी भारत 1-0 से आगे है.

कोहली और बुमराह के बीच नेट्स में जोरदार टक्कर दिखी. शुरू में पूर्व भारतीय कप्तान ने कई गेंदों को छोड़ा. इसके बाद एक गेंद इतनी करीब थी कि कोहली के स्टंप्स को कवर कर लेने के बाद भी उनका ऑफ स्टंप मामूली अंतर से बचा. इसके बाद बुमराह और कोहली दोनों ने एकदूसरे को देखा. हालांकि विराट ने बुमराह की गेंद पर एक कमाल का बैक फुट पंच लगाया और ऐसा करने के बाद वह काफी संतुष्ट दिखे. यह शॉट खेलने के बाद वह दौड़ते हुए दूसरे एंड पर चले गए. 

रोहित शर्मा को भी जसप्रीत बुमराह ने मुश्किल में डाला

 

रोहित शर्मा को भी नेट्स में बुमराह के आगे दिक्कतें हुईं. वे आमतौर पर तेज गेंदबाजों को जबरदस्त तरीके से खेलते हैं. लेकिन बुमराह की कई गेंदों ने उन्हें उलझा दिया. बहुत कम होता है जब रोहित किसी तेज गेंदबाज के सामने इस तरह से परेशान होते हैं. भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस के दौरान सबसे पहले रोहित और ऋषभ ही बैटिंग के लिए आए. इस दौरान भारतीय कप्तान ने ऑफ स्टंप्स के बाहर की गेंदों को फ्रंट फुट पर खेला. वहीं लैंथ गेंदों पर तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. इस दौरान वे जिस सहजता से खेले उसने सबको मंत्रमुग्ध किया. हालांकि भारतीय टीम की नेट प्रैक्टिस से यह झलक नहीं मिली कि ओपनिंग जोड़ी का जिम्मा कौन निभाएंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share