IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की स्पीड को क्या हो गया? एडिलेड टेस्ट में इन 6 गेंदों ने चौंकाया, टीम इंडिया की बढ़ेगी दिक्कतें!

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरा टेस्ट हार गई. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उसे 10 विकेट से शिकस्त मिली. इस नतीजे ने जहां ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बराबरी दिला दी. लेकिन इसके अलावा भारत को एक और चीज परेशान कर सकती है.

Profile

SportsTak

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन एक ही ओवर फेंका.

जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में फिटनेस को लेकर जूझते दिखे थे.

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सबसे कामयाब बॉलर हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरा टेस्ट हार गई. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उसे 10 विकेट से शिकस्त मिली. इस नतीजे ने जहां ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बराबरी दिला दी. लेकिन इसके अलावा भारत को एक और चीज परेशान कर सकती है. यह है जसप्रीत बुमराह की फिटनेस. यह सुपर स्टार तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जूझता दिखा था. एक बार तो उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. दूसरी बार ओवर को बीच में रोककर फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. लेकिन तीसरे दिन बुमराह के साथ हुआ वह परेशान करने वाला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक ही ओवर फेंका और इसमें उनकी स्पीड काफी कम रही. 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य मिला था. बुमराह ने भारत की ओर से पहला ओवर फेंका. इस दौरान उनकी गेंदों की रफ्तार 121.2 किलोमीटर प्रतिघंटा, 125.2, 126.6, 125.4, 126.7, 131.3 रही. छह गेंदों में से केवल एक ही ऐसी रही जो 130 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर रही. बुमराह आमतौर पर औसतन 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. ऐसे में यह उनकी जो रफ्तार एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन दिखी वह हैरान करने वाली है. अगर यह फिटनेस की वजह है तो भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि वह ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएं. यह मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाना है. इसका मतलब है कि बुमराह और भारतीय टीम के पास छह दिन का समय है.

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बॉलिंग कोच ने क्या कहा

 

भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल से दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा था, बुमराह ठीक हैं और उसे बस क्रैंप्स आए थे. उस घटना के बाद भी उसने बॉलिंग की और टीम को विकेट दिलाए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट में अभी तक बुमराह भारत के सबसे कामयाब बॉलर रहे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए थे. दूसरे टेस्ट में उन्हें चार कामयाबी मिली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share