भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली है. एक तरफ जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने परेशान कर दिया. वहीं दूसरी तरफ टीम शनिवार को उस समय बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिंक बॉल टेस्ट में आस्ट्रेलिया की पारी के 20वें ओवर के बीच में चोटिल हो गए. बुमराह को दर्द में देख टीम समेत फैंस की भी टेंशन बढ़ गई थी.
ADVERTISEMENT
अपने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह के पैरों में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद तुरंत फिजियो उनके पास पहुंचे और खेल को रोकना पड़ा. तीन सपोर्ट स्टाफ को उनके ग्रोइन एरिया और बॉलिंग कंधे पर काम करते हुए देखा गया. इस बीच बुमराह दर्द से कराह रहे थे. हालांकि बुमराह ने जल्द ही खुद को संभाला और अपना ओवर पूरा किया. ऑन एयर रवि शास्त्री ने बुमराह की चोट पर अपडेट देते हुए कहा-
वो अपनी एडक्टर मांसपेशी को पकड़े हुए है, जो अच्छा संकेत नहीं है. अच्छी खबर ये है कि वो अपने पैरों पर खड़े हैं और फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि ये सिर्फ ऐंठन थी.
दर्द के बाद कमिंस का किया शिकार
गेंदबाजी शुरू करने के बाद अपने दूसरे ओवर में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया, जिससे आस्ट्रेलिया ने डिनर ब्रेक तक 332/8 रन बनाकर भारत पर 142 रन की बढ़त हासिल कर ली.
बुमराह की फिटनेस को लेकर हर कोई टेंशन में है, क्योंकि वो टीम में उन प्लेयर्स में से एक हैं, जो अकेले मैच का पासा पलट सकते हैं. पर्थ टेस्ट में भी उन्होंने 8 विकेट लेकर भारत को 295 रन से जीत दिलाई में बड़ी भूमिका निभाई थी. एडिलेड में भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 61 रन पर चार विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
- IND vs AUS: ट्रेविस हेड के धूमधड़ाके से ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, 157 रन की ली बढ़त, पुरानी गेंद से फीकी बॉलिंग भारत को पड़ी भारी
- IND-AUS Adelaide Test: मिचेल स्टार्क करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस से टीम इंडिया को तबाह कर भी नहीं भूले पहले टेस्ट की हार, बोले- इन लोगों ने...
- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर कमाल कर दिया, 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने बिखेरा ऐसा जलवा, धुरंधरों की लिस्ट में बनाई जगह