जसप्रीत बुमराह की चोट का हुआ खुलासा, प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया क्यों भारतीय कप्तान अस्पताल गया, बॉलिंग करने पर भी दी जानकारी

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान अस्पताल जाना पड़ा. वे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ज्यादा बॉलिंग नहीं कर सके और स्कैन के लिए ले जाए गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के बीच में अस्पताल गए.

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा बॉलिंग की है.

जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान अस्पताल गए.

जसप्रीत बुमराह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सबसे कामयाब बॉलर हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान अस्पताल जाना पड़ा. वे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ज्यादा बॉलिंग नहीं कर सके और स्कैन के लिए ले जाए गए. अब उनकी चोट के बारे में पहली बार भारतीय टीम की तरफ से आधिकारिक तौर पर बयान आया है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह पीठ में दर्द का सामना कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा. वे भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के साथ कार में बैठकर अस्पताल गए. हालांकि अभी तय नहीं है कि बुमराह सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं. 

प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी. उनका स्कैन हुआ है और मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है. जल्द ही मेडिकल टीम की तरफ से उनके बारे में अपडेट दिया जाएगा. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि क्या वे तीसरे दिन बॉलिंग करेंगे.

जसप्रीत बुमराह ने कब और क्यों छोड़ा सिडनी का मैदान

 

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद केवल एक ओवर कर पाए थे इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ दिक्कत महसूस हुई. उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर ब्रॉडकास्टर्स ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया. ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया.

 

बुमराह बाद में ड्रेसिंग रूम लौट आए. बुमराह कुल मिलाकर तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली. 

जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बढ़ा वर्कलोड

 

बुमराह पहले भी पीठ की चोट से जूझते रहे हैं. 2022 में इस चोट के चलते वे लगभग एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे पर सर्वाधिक बॉलिंग करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. साथ ही सबसे ज्यादा विकेट भी उन्हें मिले हैं. वे अभी तक 32 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस दौरे पर अभी तक 151.2 ओवर्स फेंके हैं इनमें 13.06 की औसत और 28.37 की स्ट्राइक रेट से 32 शिकार किए. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का नाम आता है जिन्होंने 23 विकेट इस सीरीज में लिए.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share