Bumrah vs Konstas: जसप्रीत बुमराह से सैम कोंस्टस ने लिया पंगा, ख्वाजा की बदमाशी पर बीच में कूदे तो भारतीय कप्तान ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, मैच के आखिरी ओवर में खूब चला ड्रामा

Jasprit Bumrah vs Sam Konstas Argument: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा देखने को मिला. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह से ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस का पंगा हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस के बीच सिडनी में झगड़ा हुआ.

Highlights:

बुमराह और कोंस्टस के बीच भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में हुई.

सैम कोंस्टस पहले टेस्ट में विराट कोहली से भिड़ गए थे.

जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन के आखिरी ओवर में उस्मान ख्वाजा को आउट किया.

IND vs AUS 5th Test Controversy :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा देखने को मिला. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह से ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस का पंगा हो गया. दोनों के बीच पहले बातों के तीर चले. इसके बाद बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर न केवल कोंस्टस बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी हेकड़ी निकाल दी. कोंस्टस ने बिना मतलब बुमराह से कहासुनी की थी लेकिन भारतीय धुरंधर ने शब्दों और खेल दोनों से मुंहतोड़ जवाब दिया. कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था और तब वे विराट कोहली व मोहम्मद सिराज से भिड़ गए थे. 

बुमराह और कोंस्टस के बीच भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में हुई. पांचवीं गेंद फेंकने के लिए भारतीय बॉलर तैयार था लेकिन स्ट्राइक पर खड़े ख्वाजा समय ले रहे थे. उन्होंने बुमराह को रन अप लेने से ठीक पहले रोक दिया. इससे भारतीय कप्तान नाराज दिखा. तब नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोंस्टस बीच में ही कूद पड़े और उन्होंने बुमराह से कुछ कहा. भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटा और आगे जाकर कोंस्टस को फटकारा. अंपायर ने इन दोनों को अलग किया.

बुमराह का गुस्सा ख्वाजा पर उतरा और कोंस्टस की बोलती बंद

 

ख्वाजा ने बुमराह की पांचवीं गेंद को नहीं खेला और विकेटकीपर के पास जाने दिया. लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर बचने की पूरी कोशिश करने के बाद भी वे बल्ला लगा बैठे और केएल राहुल ने उनका कैच लपका. इसके बाद बुमराह खुश हुए और सीधे जाने की बजाए कोंस्टस की तरफ घूमे और उन्हें तीखी नज़रों से देखा. बाकी के भारतीय खिलाड़ियों ने भी कोंस्टस के पास जाकर जमकर जश्न मनाया.

बुमराह ने बैटिंग से भी धूम मचाई

 

इससे पहले भारत की पहली पारी 185 रन तक चली थी. ऋषभ पंत 40 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. बुमराह ने बैटिंग से भी योगदान दिया और 17 गेंद में 22 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा था.
 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share