बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की जर्मनी में होगी सर्जरी! ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया से है बाहर

बीसीसीआई ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया था तब कुलदीप यादव के लिए कहा था कि वे काफी समय से बायीं ग्रोइन की समस्या का सामना कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कुलदीप यादव (सबसे बाएं) ने अभी तक 13 टेस्ट खेले हैं.

Highlights:

भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू करेगी.

कुलदीप यादव काफी समय से ग्रोइन इंजरी का सामना कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में उतरने जा रही है. इस सीरीज से पहले स्टार क्रिकेटर कुलदीप यादव की सर्जरी होनी है. वे इसके लिए जर्मनी जा रहे हैं. कुलदीप यादव काफी समय से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. इसी वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. हालांकि वे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दोनों सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में कुलदीप खेले थे. इसमें उन्हें तीन विकेट मिले थे. बांग्लादेश सीरीज के दौरान वे बेंच पर ही बैठे रहे थे. 

बीसीसीआई ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया था तब कुलदीप के लिए कहा था कि वे काफी समय से बायीं ग्रोइन की समस्या का सामना कर रहे हैं. इस वजह से वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जाएगा. हालांकि अब खबर है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है और वे इसके लिए जर्मनी जा रहे हैं. कुलदीप पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट की भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वे कुछ समय पहले दलीप ट्रॉफी में भी खेले थे. 

कुलदीप यादव का ऐसा रहा है टेस्ट करियर

 

कुलदीप ने 2017 में डेब्यू के बाद से केवल 13 टेस्ट ही खेले हैं. इनमें 56 विकेट उनके नाम हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक टेस्ट खेला है और इसमें पांच विकेट लिए थे. यह टेस्ट 2018-19 के दौरे के वक्त खेला गया था. वे टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी भारतीय टीम के साथ गए थे लेकिन एक भी मैच उन्हें खेलने को नहीं मिला था. 

कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होना चाहेंगे फिट

 

कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सर्जरी के जरिए चोट से उबरना चाहेंगे. यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. इससे पहले भारतीय टीम घर पर इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. कुलदीप बाद में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. इस चाइनामैन बॉलर को दिल्ली ने 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया.


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share