भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 184 रन से हार गई. उसे जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन आखिरी दिन के आखिरी सेशन में भारत ने सात विकेट 34 रन में गंवा दिए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली. भारत ने पर्थ में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया लेकिन इसके बाद से उसके लिए कुछ सही नहीं जा रहा है. अब सिडनी में दोनों टीमें 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट खेलेगी. इस बीच मेलबर्न टेस्ट के दौरान रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हो गया. वे इस मैच से पहले रिटायर हो गए थे. इसका फायदा लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में आगे निकल गए.
ADVERTISEMENT
अश्विन 106 टेस्ट में 537 विकेट के साथ रिटायर हुए. अब लायन उनसे आगे निकल गए. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में दोनों पारियों में पांच विकेट लिए. इससे टेस्ट क्रिकेट में उनके विकेटों की संख्या 538 हो गई. वे अभी तक 133 टेस्ट खेल चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट के सातवें सबसे सफल गेंदबाज बन गए. उनके सामने अब हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ने का मौका रहेगा जिनके नाम 563 टेस्ट विकेट हैं. लायन उनसे अभी 25 विकेट दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अभी जून 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले तीन टेस्ट खेलने हैं. इनमें से एक घर में और दो श्रीलंका में हैं. इनके जरिए वे मैक्ग्रा से दूरी को कम कर सकते हैं. लायन ने भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में अभी तक आठ विकेट लिए हैं.
वर्तमान बॉलर्स में कोई लायन के आसपास नहीं
अश्विन ने रिटायर होने के बाद कहा भी था कि लायन के पास उनसे आगे निकलने का मौका रहेगा. लायन के अलावा अभी खेल रहे गेंदबाजों में से किसी के भी 500 विकेट नहीं हैं. वर्तमान में सक्रिय बॉलर्स में सर्वाधिक विकेट मिचेल स्टार्क के नाम है जिन्होंने 373 विकेट लिए हैं. उनके बाद रवींद्र जडेजा (323) और कगिसो रबाडा (321) के नाम हैं. न्यूजीलैंड के टिम साउदी के पास 400 टेस्ट विकेट का मौका था लेकिन वे 391 विकेट लेने के बाद दिसंबर 2024 में इंग्लैंड सीरीज के साथ टेस्ट से रिटायर हो गए.