ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और लेजेंड्री बैटर रिकी पोंटिंग ने उस गेंदबाज का नाम बता दिया है जो आगामी बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेगा. पोंटिंग ने यहां पैट कमिंस, नाथन लायन या फिर भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट लेंगे. पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि स्टार्क और कमिंस सभी 5 मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में हेजलवुड के नाम ये रिकॉर्ड हो सकता है.
ADVERTISEMENT
आईसीसी रिव्य में रिकी पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट लेंगे. वो फिलहाल टॉप पर हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वो दूसरों से अलग हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में मैं हेजलवुड को चुनूंगा.
भारत को इस खिलाड़ी के न रहने से होगा सबसे बड़ा नुकसान: पोंटिंग
बता दें कि हेजलवुड वो गेंदबाज हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. वहीं साल 2023-25 साइकिल में उन्होंने अब तक 51 बल्लेबाजों को आउट किया है. पोंटिंग ने हालांकि यहां टीम इंडिया के सबसे बड़े नुकसान पर भी बात की और कहा कि भारत को सीरीज में सबसे ज्यादा कमी मोहम्मद शमी की खलेगी. मोहम्मद शमी के बिना टीम इंडिया के गेंदबाज 20 विकेट नहीं ले पाएंगे.
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, बल्लेबाजों में मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा रन होंगे. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वो ओपनर से नंबर 4 पर वापस जा चुके हैं. ऐसे में उनके पास कुछ साबित करने को नहीं है. उन्हें ओपनिंग नहीं करनी चाहिए थी. उनके लिए नंबर 4 ही परफेक्ट है और इसी नंबर पर रहते हुए वो करियर में ऊचाइंयां हासिल कर सकते हैं. जबकि पंत मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और शानदार फॉर्म में हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक ठोका था. जबकि बेंगलुरु में वो अपने शतक से एक रन से चूक गए थे.
ये भी पढ़ें: