मुझे पता चल चुका है कि वो... भारतीय गेंदबाज का बयान सुन कांप उठेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे तगड़ा बल्लेबाज

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में हर कोई स्मिथ और अश्विन की टक्कर देखना चाहता है. ऐसे में अश्विन ने कहा कि उन्होंने स्मिथ की बल्लेबाजी पकड़ ली है और वो जानते हैं कि उन्हें कैसे आउट करना है.

Profile

Neeraj Singh

आर अश्विन के जरिए आउट किए जाने के बाद स्टीव स्मिथ का रिएक्शन

आर अश्विन के जरिए आउट किए जाने के बाद स्टीव स्मिथ का रिएक्शन

Highlights:

आर अश्विन ने कहा कि स्मिथ स्पिन के तगड़े खिलाड़ी हैं

अश्विन ने कहा कि स्मिथ के लिए उनके पास प्लान तैयार है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ को ओपनर के तौर पर प्रमोट किया. लेकिन पूर्व कप्तान पूरी तरह फ्लॉप रहा जिसके बाद वो वापस नंबर पर आ गए. ऐसे में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ये देखना होगा कि ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान उस समय के गेंदबाजी कोच रहे भरत अरुण के साथ मिलकर स्मिथ की कमजोरी पर काम किया था. 

मेरे पास स्मिथ के लिए प्लान तैयार है: अश्विन

बता दें कि स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ तगड़ा रिकॉर्ड है. स्मिथ ने 19 मैचों में 65.82 की औसत के साथ कुल 2042 रन बनाए हैं. भारत ने आखिरी बार साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. ऐसे में आर अश्विन ने 5 पारी में कुल तीन बार उन्हें आउट किया था. आगामी बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने की जरूरत है. इस बीच हर फैन अश्विन और स्मिथ की टक्कर देखना चाहता है.

स्मिथ तगड़े खिलाड़ी हैं: अश्विन

अश्विन ने 7क्रिकेट से कहा कि, स्मिथ ऐसे क्रिकेटर जो काफी सोचते हैं. वो हमेशा आप पर भारी पड़ने की कोशिश करते हैं. उनके पास कई ऐसे तरीके हैं जो वो बल्लेबाजी के दौरान दिखाते हैं. जब आप उनके खिलाफ गेंदबाजी करते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. मैंने पिछले कुछ सालों में स्मिथ के साथ खेला है. मुझे पता चल चुका है कि वो कैसी बल्लेबाजी करते हैं. मैं उनसे हर कदम आगे हूं. बता दें कि 38 साल के स्मिथ स्पिन के धांसू खिलाड़ी हैं. ऐसे में अश्विन को लगता है कि उनके पास स्मिथ को आउट करने के लिए तगड़ा प्लान तैयार है.

अश्विन ने आगे कहा कि स्पिन के खिलाफ स्टीव स्मिथ सबसे तगड़े खिलाड़ी हैं. उनकी तकनीक काफी अलग है. तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी वो अच्छा खेलते हैं. हालांकि स्पिन के खिलाफ उनकी प्लानिंग अलग होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने उनकी कमजोरी पकड़ ली है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share