IND vs AUS: रोहित शर्मा ने आर अश्विन-रवींद्र जडेजा को नहीं खिलाने का किया समर्थन, बोले- टीम ने सही काम किया

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को नहीं खिलाया. इनकी वजह युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma in frame

Rohit Sharma in frame

Highlights:

आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के नाम 855 टेस्ट विकेट हैं.

अश्विन-जडेजा दोनों पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल चुके हैं.

भारतीय टीम 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को नहीं खिलाया. इनकी वजह युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया. एडिलेड टेस्ट में भी भारत की प्लेइंग इलेवन से अश्विन-जडेजा बाहर रह सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों दिग्गजों को बाहर रखने के फैसले का समर्थन किया है. उनका कहना है कि यह सही फैसला था. हालांकि रोहित ने कहा कि अश्विन और जडेजा दोनों सीरीज के बाकी मैचों में बड़ा रोल निभा सकते हैं. पांच टेस्ट की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहले टेस्ट को उसने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 1-0 से अपने नाम किया था.

रोहित ने दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से मैं उस समय नहीं था जब दोनों को यह खबर दी गई कि वे पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखना हमेशा मुश्किलभरा होता है, यह कभी आसान नहीं रहता. लेकिन यह फैसला उस समय टीम के लिए जो बेहतर था और मैनेजमेंट तो सही लगा उसे देखते हुए लिया गया था. हमने सही काम किया. हम पूरी सीरीज के दौरान ऐसा करते रहेंगे. हमें जब भी लगेगा जो करना सही है हम वैसा करने की कोशिश करेंगे.' 

रोहित बोले- अश्विन-जडेजा करेंगे बड़ा काम

 

भारतीय कप्तान ने माना कि अश्विन और जडेजा दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम भूमिका निभाएंगे. इन दोनों स्पिनर्स ने कुल 855 टेस्ट विकेट लिए हैं. रोहित ने कहा, 'लेकिन मैं निश्चित रूप से उन्हें बाकी की सीरीज में बड़ा रोल निभाते हुए देख रहा हूं. वे लोग जो कर सकते हैं उसकी अनदेखी नहीं हो सकती. वे क्वालिटी प्लेयर हैं और भारतीय क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में जो कामयाबी हासिल की है उसमें इन दोनों का बड़ा योगदान रहा है. हम कभी भी टीम के लिए उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करेंगे. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यहां के मैदानों में कौनसे खिलाड़ी कारगर रहते हैं. हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share