IND vs AUS: रोहित शर्मा का ये अभ्यास देख ऑस्ट्रेलियाई टीम आ जाएगी टेंशन में, कैनबरा में हिटमैन ने नहीं छोड़ी पिच, इन तीन गेंदबाजों को बनाया निशाना

Rohit Sharma Practice in Rain: रोहित शर्मा ने कैनबरा के मैदान पर बीच बारिश में अभ्यास किया और नेट्स नहीं छोड़ा. रोहित एडिलेड टेस्ट से टीम इंडिया में एंट्री करेंगे.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित शर्मा

ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS: 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट की शुरुआत होगी

BGT: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-0 से आगे है

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कैनबरा में बारिश के बीच अभ्यास किया

Rohit Sharma Practice in Rain: रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं जिसके चलते उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गया पर्थ टेस्ट मिस किया था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम इंडिया को धांसू जीत दिलाई. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. रोहित 25 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए और तब से लेकर अब तक नेट्स में खूब अभ्यास कर रहे हैं. टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ 2 दिनों वाला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. इस बीच रोहित शर्मा का कैनबरा से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बारिश में हिटमैन का अभ्यास

रोहित शर्मा कैनबरा में एडिलेड टेस्ट से ठीक पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं. रोहित शर्मा को इस दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा गया. रोहित को भारत के तीन गेंदबाजों ने गेंद डाली जिसमें यश दयाल, मुकेश कुमार और आकाश दीप का नाम शामिल हैं. रोहित ने इन तीनों गेंदबाजों पर खूब प्रैक्टिस की और कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले.

 

बता दें कैनबरा में नेट्स में बारिश आ गई लेकिन रोहित शर्मा ने पिच नहीं छोड़ी और बारिश में अभ्यास करते रहे. वहीं किसी गेंदबाज ने मैदान नहीं छोड़ा. इससे पहले भी रोहित जैसे ही भारत से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, वो सीधे नेट्स में गए और पिंक बॉल से अभ्यास करने लगे. रोहित ने इस प्रैक्टिस में कुछ शानदार पुल शॉट्स खेले थे. 

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया था. इस मैच में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक ठोका था. वहीं कप्तान बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे और टीम इंडिया को 295 रन से धमाकेदार जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ढेर हो गई थी. इस जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना है.

ये भी पढ़ें: 

Breaking: एडिलेड टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ स्टार क्रिकेटर, नेट्स में खूब बहाए पसीने, VIDEO

Exclusive: 'उसे IPL से बाहर करना जरूरी था', पृथ्वी शॉ ने जिस फ्रेंचाइज को दिया सबकुछ उसके मालिक ने ये क्या कह दिया

Exclusive: 'श्रेयस अय्यर हमारा टारगेट थे', दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का ऋषभ पंत पर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हम उनसे सहमत नहीं हो पाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share