भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 11 से बराबरी पर है. ऐसे में मेलबर्न में दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की टेंशन उस वक्त बढ़ गई थी, जब प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. उनके घुटने में चोट लगी थी. वो दर्द से कराहते हुए नजर आए थे. जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा होने लगी थी कि उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, मगर अब मैच से पहले खुद कप्तान ने अपनी चोट पर बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने मुकाबले से पहले सब कुछ साफ कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब उनका घुटना कैसा है.
ADVERTISEMENT
मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट पर अपडेट दी. उन्होंने बताया कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए तैयार हैं. वो पूरी तरह से फिट हैं. उनका घुटना भी पूरी तरह से ठीक हैं. कप्तान ने कहा-
घुटना ठीक है.
दरअसल प्रैक्टिस के दौरान रोहित जब थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंदों का सामना कर रहे थे. तभी उनके घुटने में चोट लग गई. जिसके बाद वो आइस पैक की मदद से दर्द को कम करते नजर आए. चोट लगने के बाद कप्तान ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया और बाहर जाकर बैठ गए थे.
पुरानी पिच पर प्रैक्टिस को लेकर क्या बोले रोहित?
टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट की जमकर तैयारी कर रही है. टीम को शुरुआती दो नेट्स सेशन में इस्तेमाल की हुई पिचें मिली. जबकि ऑस्ट्रेलिया को फ्रेश पिच मिली थी, जो मेलबर्न की पिच की तरह है. जिसमें ज्यादा बाउंस और गति है. रोहित ने टीम के अभ्यास को लेकर कहा-
पिछली बार जब मैंने बात की थी, तब से कुछ भी नहीं बदला है. हमारे दो सत्र हुए, क्या बदल सकता है? मुझे लगता है कि हमने जिन पिचों पर ट्रेनिंग की, वे इस्तेमाल की गई पिचें हैं.आज ही एकमात्र दिन है जब हमें फ्रेश पिच मिलेगी जाकर देखेंगे कि ये कैसा है, उसी के अनुसार ट्रेनिंग करेंगे.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों को अलग अलग पिच देने की बात पर मेलबर्न के पिच क्यूरेटर मैट पेज का कहना था कि फ्रेश पिच तीन दिन पहले ही मुहैया कराई जाती है.
ये भी पढ़ें:
कौन हैं तनुष कोटियन जो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में लेंगे आर अश्विन की जगह