बड़ी खबर: रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ सबसे पहले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, इस तारीख को होंगे रवाना, पहला टेस्ट खेलने पर यह है ताजा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंद को शाइन करते रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है.

रोहित शर्मा निजी वजहों से पहले दो में से कोई एक टेस्ट मिस कर सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं. वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के पहले बैच के साथ 11 नवंबर को रवाना हो सकते हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वे 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में खेलेंगे. रोहित शर्मा के निजी वजहों से पहले टेस्ट से बाहर रहने की खबर आई थी. उन्होंने खुद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद मुंबई में इस बारे में जानकारी दी थी. लेकिन अब ताजा घटनाक्रम ने कहानी में नया मोड़ दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी जो जनवरी 2025 में समाप्त होगी.

भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. पहला बैच 10 और दूसरा 11 नवंबर को जाएगा. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, रोहित पहले बैच में जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रह सकते हैं. वे मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. रोहित ने सेलेक्टर्स को बताया है कि वह पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अभी पुष्टि नहीं है. हालांकि पहले और दूसरे टेस्ट में जिस तरह से लगभग 9 दिन का अंतराल है उस हिसाब से रोहित पहले टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके बाद वे घर लौट सकते हैं. 

रोहित के लिए माना जा रहा है कि वे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती टेस्ट में से किसी के बाहर रह सकते हैं. कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी रितिका नवंबर के आखिर में बच्चे को जन्म दे सकती है.

रिव्यू मीटिंग के बाद रोहित के ऑस्ट्रेलिया जाने पर आई अपडेट

 

रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के पहले बैच के साथ जाने की खबर बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग के बाद आई है. रिव्यू मीटिंग में न्यूजीलैंड के हाथों घर पर करारी हार को लेकर कप्तान रोहित, मुख्य कोच गौतम गंभीर के सवाल किए गए. इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह भी शामिल रहे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share