भारतीय टीम नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और पांच टेस्ट मैच खेलेगी. पिछले कुछ समय में जिस तरह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है उससे इस सीरीज पर पूरी दुनिया की नज़रें रहेंगी. भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर टेस्ट सीरीज जीती है. इस लिहाज से भी यह दौरा काफी सुर्खियों में आ जाता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन का मानना है कि टीम इंडिया इस बार भी जीत की दावेदार है. उसके पास कमाल की बैटिंग जो ऑस्ट्रेलिया का जीना मुहाल कर सकती है. भारत ने पिछले दौरे पर पहला टेस्ट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीती थी.
ADVERTISEMENT
वॉटसन को लगता है कि यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी भारत को मजबूत बनाती है. ये दोनों बिना गलती किए बल्लेबाजी करते हैं. इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनकी बैटिंग बदली है. जायसवाल जैसे खिलाड़ी ने काफी तेजी से रन बनाए हैं और कोई गलती नहीं की. वह विरोधी टीम को आउट करने का मौका नहीं देता है. मुझे लगता है कि उस तरह के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया आएंगे और आक्रामकता से खेलेंगे तो प्रभाव पड़ेगा और खेल भी आगे जाएगा. मुझे लगता है कि भारत के पास जिस क्षमता के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं. जायसवाल में हमने यह देखा है. हमने ऋषभ पंत को भी ऐसा करते देखा है. ये दोनों विरोधियों को मौके नहीं देते.'
वॉटसन का दावा- पंत की होगी बड़ी सीरीज
पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 12 टेस्ट पारियां खेली हैं जिनमें 624 रन बना चुके हैं. उन्होंने पिछले दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट में जबरदस्त खेल से भारत को यादगार जीत दिलाई थी. वॉटसन को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को आगामी सीरीज में पंत और जायसवाल से बचना होगा. पंत के बारे में वॉटसन ने कहा, 'उसकी पिछले दौरे से जबरदस्त यादें हैं. गाबा में उसने जो पारी खेली थी वह काफी स्पेशल है. मुझे लगता है कि उसके लिए यह बड़ी सीरीज होगी. इसलिए इन दोनों के लिए बड़ी सीरीज रही तो वे ऑस्ट्रेलिया को बड़ी चुनौती दे सकते हैं.'
वॉटसन ने भारतीय बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा, बुमराह ऑस्ट्रेलियाई हालात में काफी अच्छा है. उसके पास विकेट लेने की काबिलियत है और वह ऑस्ट्रेलिया में काफी प्रभावी है.