IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने बताया रोहित शर्मा कैसे ब्रिस्बेन टेस्ट में बन सकते हैं हीरो, बोले- लीडर के तौर पर...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर है. दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर मेजबान टीम ने सात विकेट पर 405 रन का स्कोर बना लिया.

Profile

SportsTak

India captain Rohit Sharma in frame

India captain Rohit Sharma in frame

Highlights:

सुनील गावस्कर चाहते हैं कि रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग में उतरे.

रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे.

केएल राहुल के पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित ने ओपनिंग छोड़ी थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर है. दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर मेजबान टीम ने सात विकेट पर 405 रन का स्कोर बना लिया. भारतीय गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह ही ऐसे रहे जो विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को रोक सके. ऐसे में तीसरे दिन भारतीय टीम के पास दमदार वापसी के अलावा कोई मौका नहीं होगा. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी यही मानते हैं कि भारत को तीसरे दिन अच्छा खेल दिखाना होगा. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सुझाव दिया कि उन्हें फिर से ओपनिंग में आकर बैटिंग करनी चाहिए और लीडर के तौर पर रन बनाने चाहिए. रोहित एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे.

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि अगले तीन दिन में बारिश का अंदेशा जताया गया है. अगर बारिश नहीं आती है तो पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी. ऐसे हालात में भारत को बड़े रन बनाना चाहिए. उसका पहला लक्ष्य फॉलोऑन बचाने का होना चाहिए. इसके बाद जितने रन ऑस्ट्रेलिया बनाए उससे ज्यादा ही बनने चाहिए. गावस्कर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पास अभी तीन विकेट बचे हैं. अगर जल्दी आउट नहीं किया तो 450-460 का स्कोर बनेगा जिससे दबाव आएगा. यहां पर शुरू में रन बनाना आसान नहीं होगा इसलिए भारत को मजबूत शुरुआत करना चाहिए.'

गावस्कर ने रोहित शर्मा को क्या सलाह दी

 

गावस्कर ने कहा कि अभी पता नहीं है कि भारतीय टीम किसे ओपनिंग में उतारेगी लेकिन उनके हिसाब से रोहित को ओपन करना चाहिए. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैं चाहता हूं रोहित को ऊपर बैटिंग के लिए आना चाहिए. मुझे पता नहीं कि उनकी क्या रणनीति है. लेकिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में होता तो रोहित शर्मा से कहता कि आप ओपन करिए. आप चाहेंगे कि गेंद आपके बल्ले पर आए. तब ऑफ साइड में केवल दो ही फील्डर सामने रहते हैं. इसका फायदा लेकर आप 20-30 रन बना गए तो फिर आपके 120-130 रन भी आ जाएंगे.' 

गावस्कर ने रोहित शर्मा को स्टीव स्मिथ से सीखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को शुरू में दिक्कत हुई. कई बार गेंद पैड्स पर लगी. कई बार बल्ले के पास से गुजरी. लेकिन वह डटे रहे. ऐसा ही रोहित को करना है. उन्हें डटे रहना होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share