महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जूझ रहे विराट कोहली को बैटिंग की सलाह देना उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को नागवार गुजरा. उन्होंने कहा कि दिग्गज क्रिकेटर दूसरे खिलाड़ियों को भी सलाह दें. कोहली महान खिलाड़ी है जिसे कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है. गावस्कर ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा था कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन तेंदुलकर की सिडनी टेस्ट में खेली गई 241 रन की पारी से सीख ले सकते हैं. तब सचिन ने पूरी पारी में एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था जबकि यह उनके पसंदीदा और मारक शॉट्स में से एक था.
ADVERTISEMENT
राजकुमार शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में गावस्कर पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, ‘सुनील गावस्कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके सुझावों का हमेशा स्वागत है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह दूसरों को भी उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुझाव देंगे. वह 2008 से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दो पारियों के आधार पर यह कहना गलत होगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं. वह इस सीरीज में पहले ही शतक बना चुके हैं. कितने खिलाड़ियों ने सीरीज में शतक बनाया है?’
कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था. लेकिन बाकी पारियों में वे नाकाम रहे हैं. इस दौरान चार में से तीन पारियों में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में एक बार फिफ्टी लगाई लेकिन बाकी पांच पारियों में से चार में उनसे 10 रन तक नहीं बने थे. साल 2024 में टेस्ट में उनकी बैटिंग औसत 25.06 की रही है.
राजकुमार शर्मा बोले- कोहली को कुछ कहने की जरूरत नहीं
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आंकड़ों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन वह जिस तरह का खिलाड़ी है, वह वापसी करेगा. मुझे लगता है कि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि उसे कुछ भी कहने या आलोचना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास का लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है. तकनीक या दिमाग से कोई लेना-देना नहीं है, वह काफी परिपक्व है और खेल को समझता है.’
राजकुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली से बात की थी लेकिन उन्होंने मीडिया को अपनी बातचीत का ब्योरा नहीं देने का फैसला किया.