ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोगलापन आया सामने, पहले विराट कोहली के लिए पलक-पांवड़े बिछाए, अब घटिया हरकतों पर उतरा, भारतीय स्टार को कह रहा ओछी बातें

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौतरफा आलोचनाएं झेल रहे हैं. वे बल्लेबाजी में रनों के लिए जूझ रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हमलों का सामना भी कर रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट के दो दिन के खेल के बाद यह स्टार बल्लेबाज विशेष निशाने पर हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कवरेज.

Highlights:

दी वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के खेल पन्ने पर 27 दिसंबर को कोहली की फोटो लगाते हुए लिखा गया- KARMA.

दी वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार के पन्नों से लेकर चैनल 9 के बुलेटिन तक में विराट कोहली के खिलाफ आग उगली जा रही.

26 दिसंबर को कोहली के लिए 'जोकर कोहली' की हेडिंग के साथ खेल पन्ना छापा गया

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौतरफा आलोचनाएं झेल रहे हैं. वे बल्लेबाजी में रनों के लिए जूझ रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हमलों का सामना भी कर रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट के दो दिन के खेल के बाद यह स्टार बल्लेबाज विशेष निशाने पर हैं. युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टस से टकराव के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें बू कर रहे हैं तो मीडिया उनके खिलाफ हल्के शब्दों का इस्तेमाल कर रही है. विराट कोहली जब पांच टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तब उनका स्वागत किया जा रहा था और उनके नए विशेषणों से नवाजा जा रहा था. अब महीनेभर बाद हालात उलट हो गए और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दोगलापन सामने आ रहा है.

दी वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार के पन्नों से लेकर चैनल 9 के बुलेटिन तक में विराट कोहली के खिलाफ आग उगली जा रही है. दी वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार के खेल पन्ने पर 27 दिसंबर को कोहली की फोटो लगाते हुए बड़े अक्षरों में लिखा गया- KARMA. इसके बाद लिखा गया कि जोकर कोहली का एमएसीजी में भयानक दिन. कोहली की जोकर जैसी नाक वाली फोटो भी लगाई गई. खबर में लिखा कि भारतीय दिग्गज के लिए मेलबर्न टेस्ट का दिन बहुत बुरा रहा. यह देखकर ऑस्ट्रेलियन फैंस बहुत खुश हुए. इससे एक दिन पहले 26 दिसंबर को कोहली के लिए 'जोकर कोहली' की हेडिंग के साथ खेल पन्ना छापा गया था. खबर में लिखा गया, 'विराट कोहली जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने कभी क्रिकेट का भगवान माना था वे सैम कोंस्टस को कंधा मारने के बाद पिछली रात को बैन से बच गए.'

कोहली ऑस्ट्रेलिया गए तब दी गईं नई उपमाएं

 

कोहली जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तब दी वेस्ट ऑस्ट्रेलियन, दी टेलीग्राफ, कूरियर मेल, हेराल्ड सन जैसे अखबारों ने उनका प्रशंसा गान किया था. उनके लिए 'दी रिटर्न ऑफ दी किंग', 'होली कोहली', 'कोहलीवुड', 'कमबैक किंग कोहली', 'डेंजर' जैसी सुर्खियों के साथ खबरें छापी थी. दी टेलीग्राफ ने तो तब कोहली की फोटो लगाते हुए हिंदी में भी एक आर्टिकल छापा था. लेकिन मेलबर्न टेस्ट की एक घटना के बाद वे छिछालेदार पर उतर आए.

मेलबर्न टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली के पीछे पड़ गया था. एयरपोर्ट पर उनके बच्चों की तस्वीरें लेने की कोशिश की गई जिस पर कोहली चैनल 7 की रिपोर्टर से भिड़ गए थे. तब उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेवजह बखेड़ा खड़ा किया. रवींद्र जडेजा के भारतीय पत्रकारों के साथ हिंदी में बात करने को भी उछाला गया.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share