उस्मान ख्वाजा ने बताई पूरी बात, विराट और कोंस्टस की जंग में किसकी थी गलती, कहा- जब मैं 19 साल का था तब कोहली...

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि मैं नॉनस्ट्राइक पर था और जब मैं पीछे मुड़ा तो ये सब चल रहा था. ऐसे में मैंने बीच में जाकर दोनों को अलग किया. मै नहीं चाहता था कि बात आगे बढ़े.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विराट- कोंस्टस की लड़ाई छुड़ाते उस्मान ख्वाजा

Highlights:

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि पीछे मुड़ने पर मैंने लड़ाई देखी

मैंने सैम को शांत करवाया

इसके बाद मैंने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने विराट कोहली और सैम कोंस्टस के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और वो कहानी बताई है जो किसी को भी नहीं पता. चौथे टेस्ट के पहले दिन 19 साल के कोंस्टस अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे. तभी विराट कोहली और दोनों के बीच कंधे की टक्कर हो गई. रिप्ले में देखने पर पता चला कि विराट कोहली ने कोंस्टस को कंधा मारा और इसके लिए आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया. इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर ख्वाजा भी थे जिन्होंने अब इस मुद्दे पर सारी सच्चाई बताई है. 

ख्वाजा ने बताई इनसाइड स्टोरी

ख्वाजा ने एबीसी स्पोर्ट से कहा कि, उस दौरान मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हुआ. मैं दूसरी तरफ जा रहा था. मैं पीछे मुड़ा और फिर मैंने देखा कि दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. सैमी और विराट के बीच कुछ बातचीत भी हुई. इसके बाद मैंने देखा कि बुमराह, सैमी और विराट के बीच लगातार बातचीत हो रही है. ऐसे में मैं इसलिए बीच में आया जिससे किसी की ज्यादा लड़ाई न हो जाए.

हालांकि ख्वाजा ने यहां ये नहीं बताया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच उस दौरान क्या बातचीत हुई. ख्वाजा ने मैच के बाद कहा कि मैं कोहली को लंबे समय से जानता हूं. तब से, जब से वो एकेडमी में आते थे और मैं 19 साल का था. इसलिए मैंने सैम को शांत रहने के लिए कहा और सैमी से कहा कि मैं विराट से बात करता हूं. इसके बाद मैंने कहा कि, छोड़ो सब ठीक है. मैदान पर जो हुआ वो यहीं रहना चाहिए.

 विराट को मिली सजा

इस मामले में विराट कोहली पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया है. साथ ही केवल एक डीमेरिट पॉइंट दिया है. साल 2019 के बाद कोहली को आईसीसी से पहली बार सजा मिली है, जानकारी के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने मामले की सुनवाई की. इसमें कोहली ने गलती मान ली और उन्हें 20 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी. साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट मिला. कोहली को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के तहत सजा दी गई है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share