भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के दौरान जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बाजी अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगाया. पहले दिन के खेल के आखिरी घंटों में तो टक्कर अलग ही स्तर पर पहुंच गई. मार्नस लाबुशेन और नाथन मैक्स्वीनी को आउट करने के लिए भारतीय टीम ने सभी दांवपेंच आजमाए. इस दौरान लाबुशेन की मोहम्मद सिराज से भिड़ंत हो गई. यह घटना खेल के आखिरी घंटे में हुई. यह सब एक दर्शक की वजह से हुआ और मैच का माहौल गर्मा गया.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें ओवर में दौरान लाबुशेन और सिराज में टकराव हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद फेंकने के लिए भारतीय गेंदबाज दौड़ा. जब वे बॉल डालने वाले ही थे तब लाबुशेन हट गए. इस पर सिराज गुस्सा हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ नाराजगी जताते हुए गेंद फेंक दी. सिराज ने गुस्से में कुछ कहा भी. लाबुशेन ने हाथ का इशारा करते हुए बताया कि साइटस्क्रीन के पास कुछ हरकत हुई थी. इसकी वजह से वह बैटिंग से हटे. बाद में सामने आया कि एक दर्शक बीयर के बहुत सारे ग्लास उठाकर ले जा रहा था और साइटस्क्रीन के सामने आ गया. इस वजह से लाबुशेन हट गए.
बुमराह से भी हुई लाबुशेन की भिड़ंत
इससे पहले लाबुशेन और जसप्रीत बुमराह के बीच भी मजेदार टकराव दिखा. भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के काफी करीब से गुजरी. इसके बाद लाबुशेन ने कुछ कमेंट किया. बुमराह ने गेंद को उठाया और थ्रो करने की तैयारी की लेकिन गेंद को फेंका नहीं. वे हंसते हुए बॉलिंग के लिए चले गए. यह मामला यहीं समाप्त हो गया. वहीं हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मैक्स्वीनी पर जमकर शब्दों के बाण चलाए. उनकी गेंदों ने कई बार इस बल्लेबाज को तंग किया.
भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 180 रन पर ढेर हो गई. मिचेल स्टार्क ने छह विकेट चटकाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे.