मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला. रोहित शर्मा ओपनिंग में उतरे जिससे केएल राहुल को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरना पड़ा. इस बदलाव पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने मौज ले ली. उन्होंने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही राहुल बैटिंग के लिए आए तो उन्हें छेड़ने की कोशिश की. हालांकि भारतीय बल्लेबाज ने कोई जवाब नहीं दिया. राहुल अच्छे आगाज के बाद लंबी पारी नहीं खेल सके और 24 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दो टेस्ट बाद ओपनिंग में उतरे रोहित का बल्ला भी खामोश रहा. वे तीन रन बना पाए. इन दोनों को ही पैट कमिंस ने आउट किया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में कमिंस की गेंद को हुक करते हुए स्कॉट बॉलैंड के हाथों लपके गए. उन्होंने पांच गेंद खेली और तीन रन बनाए. ऐसे में केएल राहुल को तीसरे ही ओवर में बैटिंग के लिए उतरना पड़ा. वे जब स्ट्राइक पर पहुंचे तब लायन उनके पास से गुजरे. उन्होंने कहा, 'अरे आपसे क्या गलती हो गई जो एक नंबर नीचे बैटिंग करने के लिए आना पड़ा है?'
इस पर राहुल ने उनकी तरफ देखा और फिर गार्ड लेने लग गए. पिछले तीन टेस्ट में राहुल ओपनिंग में उतरे थे. इस भूमिका में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था. पर्थ और ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक लगाए थे.
भारतीय बैटिंग ऑर्डर में क्यों हुआ बदलाव
रोहित शर्मा के पैटरनिटी लीव के चलते पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट से दूर रहने के बाद राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था. जब रोहित एडिलेड में दूसरे टेस्ट से टीम से जुड़ गए तब भी राहुल को ऊपर ही रखा गया और ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उन्होंने ओपन ही किया था. लेकिन रोहित मिडिल ऑर्डर में छठे नंबर पर खेलते हुए नाकाम रहे.
ऐसे में मेलबर्न में चौथे टेस्ट के लिए भारत ने बैटिंग ऑर्डर बदला. रोहित ओपन के लिए गए तो राहुल को नंबर तीन पर रखा गया. शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया जो पिछले कुछ साल से नंबर तीन पर खेल रहे थे. लेकिन भारत का दांव कारगर नहीं रहा. रोहित ओपन में भी कमाल नहीं कर सके और राहुल क्रीज पर जमने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.