Nitish Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोककर रचा इतिहास, स्टेडियम में मौजूद पिता हुए भावुक फिर जमकर नाचे, देखिए Video

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया. इस युवा खिलाड़ी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. नीतीश रेड्डी ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी का शतक देखने के लिए उनके पिता मेलबर्न में मौजूद थे.

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 गेंद में टेस्ट शतक लगाया.

नीतीश कुमार रेड्डी भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे नौजवान बल्लेबाज हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी की.

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया. इस युवा खिलाड़ी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. नीतीश रेड्डी ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया. वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया. उन्होंने स्कॉट बॉलैंड की गेंद पर सामने की तरफ चौका लगाकर 171 गेंद में शतक पूरा किया. वे भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे नौजवान बल्लेबाज हैं. नीतीश ने शतक से पहले वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को मुश्किल हालात से निकाला और फॉलोऑन बचाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब ले गए.

नीतीश रेड्डी के शतक को देखने के लिए उनके पिता भी मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे. जैसे ही उनके बेटे ने सैकड़ा लगाया वे खुशी से झूम उठे. भावनाओं का ज्वार उमड़ा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. वे बाउंड्री के पास खड़े होकर मैच देख रहे थे. नीतीश के चाचा भी मैदान में ही मौजूद थे. जब नीतीश ने 90 रन का आंकड़ा पार किया तब उनके पिता प्रार्थना करते हुए देखे गए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share