भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. निजी वजहों से वे पहले या दूसरे में से किसी एक टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा ने इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों और सेलेक्टर्स को अवगत करा दिया. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि रोहित बाहर होंगे ही लेकिन उन्होंने पहले से एक संकेत दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके तहत पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
रोहित के बाहर होने पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी किसे मिलेगी, यह सवाल उठता है. पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम में कोई उपकप्तान भी नहीं है. बांग्लादेश सीरीज में भी टीम इंडिया बिना उपकप्तान के ही खेली थी. लेकिन रोहित अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी टेस्ट से बाहर होते हैं तब तीन खिलाड़ी कमान संभालने के लिए सबसे आगे होंगे. इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं. बुमराह पहले भी भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं. 2022 में इंग्लैंड दौरे पर जब रोहित कोरोना वायरस के चलते बाहर हुए थे तब उन्होंने ही कप्तानी की थी. इसके अलावा 2023 में आयरलैंड दौरे पर वे भारतीय टी20 टीम के कप्तान थे.
पंत-गिल की कैसी है दावेदारी
पंत को भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है. उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमान संभाली थी. इसके अलावा 2021 से वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास नेतृत्व का अच्छा-खासा अनुभव भी है. हालांकि सड़क हादसे के बाद उन्होंने हाल ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. ऐसे में सेलेक्टर्स उन पर अतिरिक्ट बोझ न डालना चाहें तब पंत रेस से बाहर हो सकते हैं. शुभमन गिल कप्तानी संभालने की रेस में तीसरा नाम है. वे वनडे में अभी भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. साथ ही टी20 में भी कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में 2024 के सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस का नेतृत्व संभाला था.
रहाणे की कप्तानी में पिछले दौरे पर जीता था भारत
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद कप्तानी को लेकर चौंकाने वाले फैसले किए हैं. हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल की कमान दी गई. इसी तरह से शुभमन गिल को वनडे में रोहित का डेप्युटी बनाया गया. देखना होगा कि गंभीर टेस्ट के लिए किस पर भरोसा करते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना सीरीज जीती थी. तब कोहली एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद पिता बनने की वजह से भारत लौट आए थे. आखिरी तीन टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तान रहे और उन्होंने टीम इंडिया को 2-1 से चैंपियन बनाया.