IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, 6 गेंदों में बन गए सबसे बड़े रनवीर

यशस्वी जायसवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रिकॉर्ड बना दिया. इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क को 16 रन कूट दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी में लगातार तीन समेत कुल चार चौके लगाए.

यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से टेस्ट पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

यशस्वी जायसवाल ने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 10 पारियों में 391 रन बनाए.

यशस्वी जायसवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रिकॉर्ड बना दिया. इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क को 16 रन कूट दिए. इसके जरिए वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से पारी के पहले ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2005 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में 13 रन बनाए थे. सहवाग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद खलील को निशाने पर लिया था. रोहित शर्मा ने नागपुर में 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पैट कमिंस के ओवर में 13 रन ठोककर सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन अब जायसवाल सबसे आगे निकल गए हैं. 

जायसवाल ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में स्टार्क की गेंदों पर चार चौके लगाए. इनमें से तीन लगातार गेंदों पर थे. उन्होंने पहली बॉल डॉट खेली लेकिन इसके बाद तीन चौके लगाए. तीनों ही चौके पॉइंट की दिशा में गए. इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने कवर की दिशा में भी चौका उड़ाया और कुल 16 रन पहले ही ओवर से जुटा लिए. दिलचस्प बात है कि पहली पारी में भारतीय टीम के 16 रन सात ओवर में बने थे. 

यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया दौरा कैसा रहा?

 

जायसवाल हालांकि दूसरी पारी में भी लंबी बैटिंग नहीं कर पाए. वे 22 रन बनाने के बाद स्कॉट बॉलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने पहली पारी में 10 रन बनाए थे और तब भी बॉलैंड के ही शिकार बने थे. अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायसवाल ने 10 पारियों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए. वे भारत की पारी पूरी होने तक इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. उन्होंने पर्थ में एक शतक लगाया था. साथ ही दो अर्धशतक भी उड़ाए थे. इन दोनों पारियों में वे शतक से ज्यादा दूर नहीं थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share