बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) अपने जमाने के सबसे धांसू गेंदबाजों से एक हुआ करते थे. डोनाल्ड के पास एक तो पेस और दूसरा जिस तरह से वो स्लेज करते थे उससे बल्लेबाज दबाव में आ जाते थे. पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उस दौरान साल 1997 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेल रहे थे. 25 साल बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ हैं लेकिन कोचिंग के नजरिए से.
ADVERTISEMENT
द्रविड़ और डोनाल्ड दोनों फिलहाल चटग्राम में हैं. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. सोनी स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में एलन डोनाल्ड ने चौंकाने वाले खुलासा किया है. उस मैच में डोनाल्ड ने द्रिवड़ को जमकर स्लेज किया था.
द्रविड़ को ले जाना चाहता हूं नाइट आउट पर
ऐसे में इसको लेकर डोनाल्ड ने कहा कि, डरबन के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ था जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. राहुल और सचिन उस मैच में हमारी खूब पिटाई कर रहे थे. लेकिन स्लेजिंग के दौरान मैंने थोड़ी लाइन क्रॉस कर दी. ऐसे में मैं राहुल के साथ बैठकर उनसे माफी मांगना चाहता हूं. मैंने बेहद अजीब किया था जिसके चलते वो आउट हो गए. लेकिन इसके बावजूद भी मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. वो शानदार खिलाड़ी हैं. अगर राहुल अभी आप सुन रहे हैं तो मैं आपके साथ नाइट आउट करना चाहूंगा. बता दें कि इसके बाद डोनाल्ड का मैसेज द्रविड़ को दिखाया गया जहां उनसे डोनाल्ड का प्रस्ताव रखा गया. इसपर द्रविड़ ने बेहद ही दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, हां मैं इसके लिए तैयार हूं, अगर वो पेमेंट करेंगे तब.
द्रविड़ ने खेली थी कमाल की पारी
बता दें कि साल 1997 में साउथ अफ्रीका ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर कुल 278 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के चलते टीम इंडिया को नया स्कोर दिया गया. टीम को 40 ओवरों में 252 रन बनाने थे. भारत ने सौरव गांगुली को गंवा दिया. लेकिन द्रविड़ और सचिन ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. दोनों ने शॉन पोलाक और एलन डोनाल्ड जैसे गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा और खूब रन बटोरे. लेकिन इसके बाद डोनाल्ड ने द्रविड़ को स्लेज किया. टीम इंडिया इस टारगेट से 17 रन से चूक गई. द्रविड़ ने इस मैच में 94 गेंद पर 84 रन की पारी खेली थी.
ADVERTISEMENT