IND vs BAN: बांग्लादेशी स्पिन के सामने फंसी भारतीय बैटिंग, टॉप ऑर्डर का सरेंडर, पुजारा-अय्यर के पलटवार ने बचाया

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें बराबरी पर रही.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 82) ने अर्धशतक जड़े और टीम को 278 रन तक पहुंचाया लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर्स ने भी मैच को काबू में रखा और भारत के छह विकेट गिरा दिए. दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए. वनडे सीरीज में भारत को परेशान करने वाले मेहदी हसन मिराज ने उनका विकेट लिया. पुजारा ने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाए जबकि अय्यर 169 गेंद में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने तीन जबकि मेहदी हसन ने दो विकेट लिए. 

 

चट्टोग्राम का विकेट बैटिंग में मददगार लग रहा था लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा नहीं ले पाए. अय्यर और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया नहीं तो हालात खराब होती. भारत ने 48 रन के स्कोर पर अपने टॉप ऑर्डर को गंवा दिया था. केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (एक) सस्ते में आउट हो गए. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने गिल और कोहली को पवेलियन भेजा. भारतीय टीम दिन के शुरुआती सत्र में 20 ओवर में 48 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद पंत ने 45 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़कर 46 रन बनाए.

 

छठे ओवर से ही स्पिन का हमला

बांग्लादेश ने छठे ही ओवर में स्पिनर को गेंद सौंपी और राहुल ने शाकिब अल हसन का स्वागत चौके के साथ किया. गिल ने अगले ओवर में इबादत हुसैन को चौके लगा. भारत ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे. इसके बाद हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीयों को खुलकर खेलने नहीं दिया. गिल एक खराब स्वीप शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि राहुल ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला.

 

कोहली रहे फेल

कोहली को ताइजुल ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आउट किया. भारत ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा. पंत ने दो चौके और एक छक्का लगाकर शानदार गेंदबाजी कर रहे ताइजुल पर दबाव बनाया. उन्होंने इसके बाद ऑफ स्पिनर मेहदी का स्वागत भी चौके से किया. पुजारा को दूसरे सत्र की शुरुआत में जीवनदान मिला जब इबादत हुसैन की गेंद पर नुरुल हसन ने उनका कैच टपका दिया.

 

पंत हालांकि दूसरे छोर से तेजी से रन बना रहे थे. उन्होंने मेहदी और इबादत के खिलाफ चौके जड़कर बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पारी के 32वें ओवर में मेहदी के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकरा कर स्टंप्स पर चली गयी. अय्यर पारी की शुरुआत में थोड़े नर्वस नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने मेहदी के खिलाफ अलग-अलग ओवरों में तीन चौके लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share