IND vs BAN: भारत पर उलटफेर का खतरा, मामूली से लक्ष्य के सामने लड़खड़ाई बैटिंग, बांग्लादेशी स्पिन के आगे टॉप ऑर्डर ध्वस्त

चौथी पारी में 145 रन का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की हालत खराब है. चौथी पारी में 145 रन का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए. उसका टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर नाबाद थे. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने तीन और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया.  भारत को जीत के लिए अभी 100 रन चाहिए और उसके हाथ में छह विकेट हैं. बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रन तक चली. इससे भारत को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 73, जाकिर हसन 51 के साथ ही नुरुल हसन और तस्किन अहमद ने 31-31 रन की पारियां खेलीं और भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे है. 

 

तीन दिन के खेल के बाद दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है और दोनों ही टीमों के पास जीत का मौका है लेकिन पलड़ा मेजबान टीम का भारी लग रहा है. भारत अगर 145 रन का लक्ष्य हासिल कर लेता है तो यह मीरपुर के मैदान में तीसरा सबसे सफल चेज होगा. साल 2014 के बाद से इस मैदान पर 100 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ है. इस लिहाज से भारत जीता तो इतिहास बनेगा. अगर बांग्लादेश मैच के चौथे दिन छह विकेट चटका लेता है तब भी इतिहास बनेगा क्योंकि यह उसकी भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत होगी.

 

पुजारा-गिल हुए स्टंप

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही. मैच की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर ने इस नकार दिया. रिव्यू में भी सामने आया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. लेकिन राहुल दो ओवर बाद ही शाकिब की गेंद पर विकेट के पीछे कीपर के हाथों लपके गए. वे दो रन बना सके. चेतेश्वर पुजारा भी छह रन बना सके और मेहदी के स्पैल के दूसरी ही गेंद पर स्टंप हो गए. बाहर निकलकर गेंद को रोकने की कोशिश में वे लाइन मिस कर गए. 12 रन उनका विकेट गिरा. शुभमन गिल भी रन नहीं बना पा रहे थे और वे भी पुजारा की तरह ही स्टंप हुए. सात रन बनाने के बाद वे मेहदी का शिकार बने.

 

कोहली फिर से फेल

बांग्लादेश स्पिन बॉलिंग को काउंटर करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा. उन्होंने इस कदम को जस्टिफाई किया और 54 गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे. पांचवें नंबर पर आए विराट कोहली एक बार फिर फेल रहे. उन्होंने 22 गेंद खेली लेकिन केवल एक रन बना सके. पूरी पारी के दौरान वे दबे-दबे से दिखे. नतीजा रहा कि बांग्लादेश के स्पिनर्स हावी हो गए. आखिरी कुछ ओवर्स के लिए उनादकट को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा. उन्होंने और अक्षर ने बाकी का खेल सुरक्षित निकाल दिया.

 

बांग्लादेश की बैटिंग का हाल

इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रन तक चली. मेजबान बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में स्पिन की मददगार पिच पर भारतीय गेंदबाजों के सामने जज्बा दिखाया. हालांकि भारत ने कुछ आसान से कैच टपका दिए जिससे बांग्लादेश ने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. उसकी तरफ से ओपनर जाकिर हसन ने एक बार फिर कमाल की बैटिंग की और फिफ्टी लगाई. उन्होंने पिछले टेस्ट में शतक लगाया था. उनके अलावा लिटन दास ने छठे नंबर पर उतरकर कमाल की बल्लेबाजी की और 73 रन की पारी खेली. निचले क्रम में नुरुल हसन और तस्किन अहमद ने अहम योगदान दिया. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन तो आर अश्विन-मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले. उमेश यादव और जयदेव उनादकट को एक-एक कामयाबी मिली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share