न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के दौरे पर भी पहले मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारी जुर्माना भी लगा दिया है. आईसीसी ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
चार ओवर किए थे कम
आईसीसी पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि भारत ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे. खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर माइकल गॉ और तनवीर अहमद, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के आरोप लगाए थे.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के बल्लेबाज बांग्लादेश के धाकड़ स्पिनर शाकिब अल हसन के सामने टिक नहीं सके. शाकिब ने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने के समय नहीं दिया. इसका नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया 186 रनों पर ही ढेर हो गई. इसके बाद रोहित की टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के एक समय 136 रन पर 9 विकेट गिरा दिए थे. मगर इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को एक विकेट से हार का स्वाद चखाया.
ADVERTISEMENT