बड़ी खबर: रोहित शर्मा बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में हुए चोटिल, खून निकलने के बाद मैदान छोड़ जाना पड़ा अस्‍पताल

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है जहां बांग्लादेश की टीम यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है जहां बांग्लादेश की टीम यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन मैच के दूसरे ओवर में ही कुछ ऐसा हुआ कि खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस भी चौंक गए. दरअसल दीपक चाहर ने पहला ओवर फेंका और 1 रन दिए. इसके बाद अटैक में दूसरा ओवर फेंकने मोहम्मद सिराज आए. सिराज की चौथी गेंद पर ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए.

 

 

 

 

रोहित के हाथ से निकला खून
सिराज की पहली दो गेंद पर अनामुल ने चौके जड़े और तीसरी गेंद पर उन्होंने दो रन लिया. लेकिन चौथी गेंद पर कोई रन नहीं मिला और गेंद बल्ले से लगकर सीधे रोहित के हाथों में गई. रोहित के लिए ये आसान कैच था लेकिन दूसरे स्लिप में उन्होंने इसे छोड़ दिया. कैच छूटते ही रोहित के हाथों से खून निकलने लगा जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में रोहित अब मैदान पर वापस आ पाएंगे या नहीं या फिर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन रोहित की जगह मैदान पर फील्डिंग करने रजत पाटीदार को बुलाया गया है.

 

रोहित शर्मा की चोट कितनी गहरी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल वो एक्सरे के लिए अस्पताल गए हैं. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share