मैं ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनने देता, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का बड़ा बयान

वर्ल्ड कप विजेता पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि अगर उनका बस चलता तो वह ऋषभ पंत को कप्तान बनने से रोकते.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वर्ल्ड कप विजेता पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि अगर उनका बस चलता तो वह ऋषभ पंत को कप्तान बनने से रोकते. उनका कहना है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी युवा है. ऐसे में उन्हें कप्तानी से बचना चाहिए था. ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उन्हें यह जिम्मेदारी केएल राहुल को चोट लगने के बाद मिली थी. पहले राहुल कप्तान थे लेकिन चोट लगने पर वे हटे तो पंत को कप्तानी सौंपी गई. उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रखी. पांच मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया हार गई थी लेकिन फिर दो मुकाबले भारत ने जीत लिए. हालांकि बल्लेबाजी में पंत का हाल बुरा रहा. 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत में मदन लाल ने कहा कि पंत अभी काफी युवा हैं ऐसे में वह उन्हें कप्तानी संभालने से रोक लेते. उनका मानना है कि 24 साल के इस क्रिकेटर को अभी समझदार बनना है. वह जितना खेलेंगे उतना ही खेल को समझेंगे. मदन लाल ने कहा, 'मैं उन्हें कप्तान बनने से रोक देता. मैं ऐसा नहीं होने देता. क्योंकि ऐसे खिलाड़ी को बाद में इस तरह की जिम्मेदारी देनी चाहिए. भारत का कप्तान बनना बड़ी बात है. वह युवा है. वह अभी कहीं नहीं जा रहा है. वह जितना खेलेगा उतना ही समझदारी आएगी.' 


दिग्गज क्रिकेटर ने पंत की कप्तानी के तरीके की एमएस धोनी और विराट कोहली से तुलना भी की. मदन लाल ने जोर देकर कहा कि अगर अगले दो साल में यह विकेटकीपर अपने खेल को अलग लेवल पर ले जाता है तो उसे कप्तानी के लिए गंभीर दावेदार के रूप में गिनना चाहिए. 


धोनी-कोहली से पंत की तुलना

मदन लाल के अनुसार, 'अगले दो सालों में अगर वह अपने खेल को अगले लेवल पर ले जाता है तो वह अच्छा कप्तान हो सकता है और चीजों को परिपक्वता के साथ समझ सकता है. तब वह अलग तरह के खिलाड़ी होंगे. एमएस धोनी शांत और कूल कप्तान थे जिसकी वजह से कप्तानी उन्हें रास आई. विराट कोहली एक जबरदस्त बल्लेबाज है. मैं यह नहीं कह रहा कि पंत को बल्ला नहीं चलाना चाहिए लेकिन वह थोड़ी समझदारी से खेलेंगे तो अच्छा रहेगा.'


ऋषभ पंत को अभी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलना है. इसके बाद वह वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे. वे पिछले दो साल से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2021 में प्लेऑफ खेला था. वहीं आईपीएल 2022 में वह मामूली अंतर से अंतिम-4 में शामिल होने से रह गई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share