IND vs ENG: छा गए पावर पैक पंड्या, ऑलराउंड प्रदर्शन कर गांगुली- युवराज की इस लिस्ट में हुए शामिल

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जब वनडे सीरीज (ODI) का आगाज किया था तब टीम इंडिया ने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जब वनडे सीरीज (ODI) का आगाज किया था तब टीम इंडिया ने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. लेकिन दूसरे वनडे में टीम की नैया डूब गई जब उसे हार का सामना करना पड़ा. तीसरे वनडे में सबकुछ पलट गया और भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. आखिरी वनडे में दो ऐसे बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला जिन्होंने मैच एकतरफा कर दिया. इसमें पहला नाम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हैं और दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant). दोनों ने अंग्रेजों के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. पंड्या ने जहां पहले गेंदबाजी में 4 विकेट अपने नाम किए वहीं बल्लेबाजी में भी इनका बल्ला जमकर बोला. इस तरह इस ऑलराउंडर ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. जबकि पंत ने अपने करियर का पहला वनडे शतक ठोका.

 

टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम ने शुरुआती 18 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. पंड्या ने 55 गेंद पर 71 रन बनाए. इसमें उन्होंने 10 चौके जड़े. लेकिन इन सबके बीच हार्दिक पंड्या ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

 

गांगुली- युवराज की सूची में हुए शामिल
हार्दिक पंड्या एक वनडे मैच में चार विकेट और 50 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंड्या सौरव गांगुली, क्रिस श्रीकांत और युवराज सिंह के साथ लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

 

एक वनडे मैच में 4 विकेट और 50+ रन
सौरव गांगुली- 71 और 5/34 vs जिम्बाब्वे, 2000
क्रिस श्रीकांत- 70 और 5/27 vs न्यूजीलैंड, 1988
युवराज सिंह- 50 और 5/31 vs आयरलैंड, 2011
हार्दिक पंड्या- 71 और 4/24 vs इंग्लैंड, 2022

 

अरविंद डी सिल्वा, शॉन पोलाक, शाहिद अफरीदी और ग्लेन मैक्सवेल के बाद हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ एक ही वनडे में चार विकेट और 50 रन बनाने वाले इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share