भारत और इंग्लैंड (India vs England, Manchester Weather Update) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. जिसका तीसरा और अंतिम निर्णायक वनडे मैच मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसके चलते तीसरे मैच में जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम होगी. ऐसे में तीसरे वनडे मैच के दौरान कैसा होगा मौसम का हाल और क्या बारिश तोड़ेगी भारत के सीरीज जीत का सपना. चलिए डालते हैं मौसम पर एक नजर.
ADVERTISEMENT
पूरे दिन साफ़ रहेगा मौसम
बीबीसी की वेदर रिपोर्ट के अनुसार देखें तो इस दिन बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना ना के बराबर है. जिसके चलते फैंस 50-50 ओवर का मैच देख सकेंगे. मौसम न्यूनतम 18 डिग्री से उच्चतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. 17 जुलाई को होने वाले मैच में भी तापमान यही रहने वाला है.
39 साल से मैनचेस्टर में नहीं जीता भारत
वहीं मैनचेस्टर के मैदान में टीम इंडिया अभी तक कुल चार वनडे मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें पिछली बार मैनचेस्टर की टीम ने साल 1983 में जीत हासिल की थी. जबकि बाकी तीनों बार टीम इंडिया को हार मिली है. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पिछले 39 सालों के सूखे को समाप्त करने उतरेगी. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 105 वनडे मुकाबले खेल गए हैं. जिसमें भारत ने 56 तो इंग्लैंड ने 44 वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की है.
बराबरी की दहलीज पर ODI सीरीज
बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. तो वहीं इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारत को हार का स्वाद चखाया था. इस तरह दो वनडे मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. जिसके चलते मैनचेस्टर में जो भी टीम जीत हासिल करेगी. सीरीज पर उसका कब्जा होगा. ऐसे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो एक बार से टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीदें होंगी. जिससे भारत जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए रवाना हो सके.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
ADVERTISEMENT










