सीरीज जीत के बाद शैम्पेन में नहाए कप्तान रोहित शर्मा, पंत ने शास्त्री को भेंट में दे दी पूरी बोतल

भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने फाइनल वनडे मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. मैच के हीरो ऋषभ पंत रहे जिन्होंने पहली बार वनडे में धांसू शतक जड़ा. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पहले गेंद से जहां उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए, वहीं बल्ले से भी पंड्या चले और 71 रन ठोक डाले. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया जैसे ही पोस्ट मैच जश्न के लिए पहुंची तो सामने शैम्पेन रखा था. ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने शैम्पेन के साथ जमकर जश्न मनाया.

 

शैम्पेन में नहाए रोहित
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने 259 रन बनाए. लेकिन भारतीय टीम ने 47 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. ट्रॉफी जीतने के बाद सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे जिसमें सबसे पहले शिखर धवन और शार्दुल ने शैम्पेन की बोतल खोली. दोनों ने रोहित शर्मा पर शैम्पेन डालना शुरू कर दिया. लेकिन असली कमाल पंत ने किया जब उन्होंने पूरी बोतल से रोहित शर्मा को नहला दिया. इसके बाद विराट और बाकी खिलाड़ी भी आ गए और सभी शैम्पेन में नहा गए.

 

 

 

पंत ने शास्त्री को भेंट की बोतल
जश्न के तुरंत बाद विराट कोहली ने हेड कोच रवि शास्त्री को शैम्पेन के लिए पूछा और कुछ समय के बाद ऋषभ पंत शास्त्री के पास पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने शास्त्री से कुछ बात की और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड में मिली शैम्पेन की बोतल उन्हें भेंट में दे दी. इसे देखते ही स्टेडियम में बैठे फैंस चिल्लाने लगे.

 

 

 

वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, जीत के बाद राहत महसूस कर रहा हूं. हम जब यहां आए थे तब एक दल के रूप में सफेद गेंद की क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और हम हासिल करने में सफल रहे. आगे बढ़ते हुए हमें कुछ चीजों में सुधार करने होंगे लेकिन जीत के प्रयास से संतुष्टि मिली है. पिछली बार जब हम यहां खेलने आए तो मुझे याद है कि हमें हार का सामना करना पड़ा था. इस मैदान पर आकर जीत हासिल करना आसान काम नहीं है.  हमने दौरे पर सफेद गेंद के दौर में शानदार क्रिकेट खेली. मैं लंबे समय तक ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share