विराट कोहली के साथ 20 मिनट मिले तो मैं मदद कर सकता हूं: सुनील गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है वह खराब फॉर्म से उबरने में विराट कोहली की मदद करने को तैयार हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है वह खराब फॉर्म से उबरने में विराट कोहली की मदद करने को तैयार हैं. उनका कहना है उनके पास संभव है कि इस स्टार बल्लेबाज की दिक्कत को दूर करने का आइडिया है. इससे विराट कोहली फिर से रन बना सकते हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें केवल विराट कोहली के साथ 20 मिनट चाहिए होंगे. भारत के पूर्व कप्तान कोहली पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, दो टी20 और दो वनडे में वे एक बार भी फिफ्टी नहीं लगा सके. लगभग तीन साल से वे कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.

 

'20 मिनट मिले तो मदद कर सकता हूं'

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यदि मुझे 20 मिनट उसके साथ मिलते हैं तो मैं बता सकता हूं कि उन्हें क्या करने की जरूरत है. इससे उन्हें मदद मिल सकती है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इससे उन्हें मदद मिल ही जाएगी लेकिन इससे ऑफ स्टंप लाइन को लेकर उनकी मदद हो सकती है. ओपनिंग बल्लेबाज होने के नाते मैं भी उस लाइन से परेशान रहा हूं लेकिन कुछ चीजें हैं जो की जा सकती है. यदि मुझे 20 मिनट उसके साथ मिले तो मैं उसकी मदद कर सकता हूं.’

 

गावस्कर ने आगे कहा, 'यह तथ्य है कि उनकी पहली और आखिरी गलती एक ही है. साथ ही वह रन नहीं बना पा रहे हैं जिससे हर गेंद को खेलने की व्यग्रता रहती है क्योंकि बल्लेबाज को लगता है कि उन्हें रन बनाना है. आप उन गेंदों को भी खेलते हैं जिन्हें नहीं खेलना चाहिए. लेकिन इस दौरे पर वह अच्छी गेंदों पर भी आउट हुए हैं.'

 

'कोहली के साथ सब्र रखिए'

विराट कोहली अब सीधे एशिया कप में ही खेलते दिख सकते हैं. वे वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. इस दौरे पर भारत को तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. गावस्कर वैसे तो इंटरनेशनल मैचों से आराम लेने के खिलाफ हैं. लेकिन कोहली के आराम पर कहा कि उनको लेकर धैर्य रखने की जरूरत है.'

 

गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए जब वह वापस आते हैं तो क्या इससे मदद मिलती है या नहीं. जैसा कि मैंने कहा उनकी कुछ नाकामियों को बर्दाश्त करना चाहिए. भारत के लिए उनका रिकॉर्ड देखना चाहिए. 70 इंटरनेशनल शतक. मेरा मतलब है कि उन्होंने सभी फॉर्मेट में रन बनाए हैं. सब्र रखिए. जल्दबाजी मत करिए. कोहली के साथ भी सब्र रखिए. जिन भी महान खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट की सेवा की है उन्हें कुछ मैचों में नाकाम होने की छूट है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share