IND vs ENG: शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 7 बड़ी बातें, स्टोक्स से लेकर गंभीर- फोर्टिस का मुद्दा भी शामिल

शुभमन गिल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कहीं. गिल ने स्टोक्स और गंभीर से लेकर सब मुद्दों पर बात की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shubman gill

1/7

|

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 31 जुलाई से द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेगी. इंग्लैंड 2-1 से आगे है, और यह टेस्ट भारत के लिए सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है.
 

shubman gill and gautam gambhir

2/7

|

चौथे टेस्ट से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई. इस घटना ने मीडिया का ध्यान खींचा और क्यूरेटर के व्यवहार व टीम अधिकारियों की पहुंच को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू हो गई.
 

team india

3/7

|

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना पर आश्चर्य जताया. उन्होंने कहा कि वह बहस के समय मौजूद नहीं थे और समझ नहीं पाए कि यह विवाद क्यों हुआ. गिल ने कहा कि चार टेस्ट में ऐसी कोई समस्या नहीं आई थी.
 

team india support staff

4/7

|

गिल ने यह भी कहा कि कप्तान और कोच का पिच देखना सामान्य है, और अचानक पाबंदी लगाने का कोई कारण नहीं था. उनके मुताबिक, इस विवाद का कोई तार्किक आधार नहीं था.
 

shubman gill

5/7

|

गिल ने क्यूरेटर की आलोचना की, जिसमें टीम को पिच से तीन मीटर दूर रहकर देखने को कहा गया. उन्होंने बताया कि रबर स्पाइक्स या नंगे पैर होने पर पिच को करीब से देखने की अनुमति होती है.
 

shubman gill

6/7

|

गिल ने क्यूरेटर के रवैये पर सवाल उठाए और कहा कि पिच देखना टीम नेतृत्व का बुनियादी काम है. उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी पाबंदी नहीं लगी थी, और क्यूरेटर का यह फैसला समझ से बाहर है.
 

shubman gill

7/7

|

गिल ने जसप्रीत बुमराह के अंतिम टेस्ट में खेलने पर भी बात की. बुमराह ने सीरीज के तीन मैच खेले हैं. गिल ने हालांकि पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि उनकी फिटनेस और उपलब्धता के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp