आकाश दीप ने जो 8 टेस्ट मैचों में कर दिखाया, बुमराह, सिराज और शमी मिलकर भी 148 टेस्ट में भी नहीं कर पाए ऐसा

आकाश दीप ने सिर्फ 8 टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड में 10 विकेट हॉल ले लिया. लेकिन बुमराह, सिराज और शमी आज तक ऐसा नहीं कर पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

akash deep

1/7

|

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने एजबेस्टन टेस्ट में अपनी धांसू गेंदबाजी से बैटर्स को बैकफुट पर रखा.
 

akash deep

2/7

|

इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 336 रनों से दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया. आकाश दीप ने अब तक सिर्फ 8 टेस्ट खेले हैं और इतने कम मैचों में ही उन्होंने कमाल कर दिया. 
 

akash deep

3/7

|

आकाश दीप ने वो कर दिखाया जो अब तक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी नहीं कर पाए हैं. आकाश इंग्लैंड में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
 

akash deep

4/7

|

आकाश से पहले ये कारनामा चेतन शर्मा कर चुके हैं. उन्होंने 1986 में ऐसा किया था. लेकिन तब उन्होंने 188 रन लुटाए थे जबकि आकाश ने 187 रन दिए.
 

akash deep

5/7

|

इसके बाद जसप्रीत बुमराह और जहीर खान का नाम आता है. लेकिन दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड में एक पारी में 9 विकेट ही ले पाए हैं. आकाश दीप पर बुमराह की गैरमौजूदगी में काफी ज्यादा दबाव था.
 

akash deep

6/7

|

आकाश दीप वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग के बाद टेस्ट मैच की पारी में इंग्लैंड के टॉप पांच बल्लेबाजों में से चार को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. होल्डिंग ने 1976 में यह उपलब्धि हासिल की थी. आकाश दीप ने 5वें दिन के पहले सीजन में हैरी ब्रूक और ओली पोप को आउट करने से पहले बेन डकेट और जो रूट के विकेट लिए.
 

akash deep

7/7

|

आकाश ने 10/187 के आंकड़े हासिल किए, जो एजबेस्टन के इतिहास में किसी भी मेहमान तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आकाश इतिहास में इस मैदान पर 10 विकेट लेने वाले दूसरे गैर-अंग्रेजी तेज गेंदबाज हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp