ADVERTISEMENT
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड सीरीज के बीच पहनी फुटबॉल जर्सी, मैनचेस्टर यूनाइटेड से ली टक्कर, देखिए तस्वीरें
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे कुछ ही किलोमीटर दूर मैनचेस्टर यूनाइटेड का होम ग्राउंड है और उसका नाम भी ओल्ड ट्रेफर्ड है.

SportsTak
अपडेट:

1/8
|
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 23 जुलाई से चौथा टेस्ट खेलना है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी नए अंदाज में दिखे. वे गेंद और बल्ला छोड़कर फुटबॉल के जरिए कमाल करते नज़र आए. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ भारतीय खिलाड़ी दिखे.

2/8
|
भारतीय क्रिकेट टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड दोनों का जर्सी स्पॉन्सर एडिडास है. उसी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक जगह इकट्ठा किया. उसी ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट की. साथ में लिखा, United in Manchester (मैनचेस्टर में एक साथ).
ADVERTISEMENT

3/8
|
भारतीय टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुलाकात के दौरान दोनों टीमों के कोच भी साथ दिखे. गौतम गंभीर और रुबेन एमोरिम दोनों ने साथ में फोटो खिंचाई. गंभीर आर्सेनल के फैन हैं लेकिन वे यूनाइटेड के साथ मार्कस रेशफॉर्ड को अपना पसंदीदा फुटबॉलर मानते हैं.

4/8
|
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैनचेस्टर यूनाइटेड की अपनी जर्सी को देखते हुए. सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस फुटबॉल क्लब की जर्सियां दी गई. इन पर उनके नाम और जर्सी नंबर भी लिखे हुए थे.

5/8
|
भारतीय टीम के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड के मेसन माउंट और हैरी मैग्वायर के साथ गंभीर बातचीत करते दिखे. बुमराह यूनाइटेड के बड़े फैन हैं और इस क्लब को करीब से फॉलो करते हैं. वे फुटबॉलर्स में ज्लाटन इब्राहिमोविच के फैन हैं.

6/8
|
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के ब्रूनो फर्नान्डिस को बैट गिफ्ट किया. इस पर उन्होंने ऑटोग्राफ दिए और लिखा कि भविष्य की शुभकामनाएं. हालांकि ऋषभ का पसंदीदा फुटबॉल क्लब लिवरपूल है.

7/8
|
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मैनचेस्टर यूनाइटेड के हैरी मैग्वायर साथ में मस्ती करते दिखे. मैग्वायर को सिराज ने बॉलिंग भी कराई. सिराज हालांकि फुटबॉल में रोनाल्डो के बड़े फैन हैं. वे उन्हीं की तरह जश्न भी मनाते हैं.

8/8
|
मैनचेस्टर यूनाइटेड के हैरी मैग्वायर को भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉलिंग कराई. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने यूनाइटेड के गोलकीपर टॉम हीटन के सामने गोल दागने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
