ADVERTISEMENT
IND vs ENG: टीम इंडिया के 3 सितारे इंग्लैंड में पानी पिलाते-पिलाते रह गए, एक भी मैच खेलने को नहीं मिला
भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ी चुने. इनमें से नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत अलग-अलग चोट के चलते बाहर हो गए. टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर अंशुल कंबोज और साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज अंतिम मुकाम पर है. लीड्स से शुरू हुआ काफिला दी ओवल पहुंच चुका है जहां पर आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू हुआ. इस सीरीज में टीम इंडिया का आगाज हार से हुआ लेकिन एजबेस्टन में जीत मिली और लॉर्ड्स में फिर से हार का स्वाद चखना पड़ा. मगर मैनचेस्टर में टीम ने मैच ड्रॉ करा लिया. अब उसके पास ओवल में सीरीज बराबर करने का मौका है. इस बीच भारत के तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें सीरीज में कोई मैच खेलने को नहीं मिला.

2/7
|
भारत ने दी ओवल में प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए. ध्रुव जुरेल, करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को खेलने का मौका मिला. ऋषभ पंत (चोट), जसप्रीत बुमराह (आराम), अंशुल कंबोज (खराब प्रदर्शन) और शार्दुल ठाकुर (अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए) बाहर गए. फिर भी तीन खिलाड़ी बाहर ही रह गए और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका.
ADVERTISEMENT

3/7
|
टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर अंशुल कंबोज और साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया. वहीं करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को लंबे समय बाद खेलने का मौका मिला. ये दोनों काफी समय से बाहर चल रहे थे. सुदर्शन को नंबर तीन पर लीड्स टेस्ट के जरिए डेब्यू का मौका मिला. कंबोज को मैनचेस्टर में पहली बार टेस्ट कैप पहनने का गौरव हासिल हुआ. अब जानिए कौनसे तीन भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में केवल पानी पिलाते रह गए.

4/7
|
कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में गए थे. मगर उन्हें किसी टेस्ट में नहीं खिलाया गया. पांच में से कम से कम चार टेस्ट में उन्हें खिलाने का मौका था. कई दिग्गजों ने भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में लेने की पैरवी की लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कॉम्बिनेशन के चलते कुलदीप को मौका नहीं दिया.

5/7
|
अर्शदीप सिंह इंग्लैंड दौरे पर बाएं हाथ के पेसर के रूप में टीम इंडिया के साथ गए थे. उन्हें भी किसी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में अर्शदीप सिंह के पास खेलने का अवसर था मगर इस मुकाबले से ठीक पहले वह चोटिल हो गए. उनके हाथ में कट लगा था. तब उन्हें बाहर बैठना पड़ा. ऐसे में कंबोज को डेब्यू का मौका मिला.

6/7
|
अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में डेब्यू से महरूम रहे. उन्हें टॉप ऑर्डर के अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में ले जाया गया था. लेकिन किसी भी टेस्ट में मौका नहीं दिया गया. टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन को उन पर वरीयता दी. साथ ही नायर को भी वापसी में मौका दिया.

7/7
|
भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ी चुने. इनमें से नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत अलग-अलग चोट के चलते बाहर हो गए. भारतीय स्क्वॉड में हर्षित राणा को सीरीज से पहले एक तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में रखा गया. फिर उन्हें बाहर कर दिया गया. नीतीश के बाहर जाने पर कंबोज को बुलाया. पंत की जगह भरने के लिए नारायण जगदीसन को चुना गया.
ADVERTISEMENT
