जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, घर से बाहर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह अब घर से बाहर 13 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

jasprit bumrah

1/7

|

जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. वे विदेशी मैदानों पर 13 बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. यह कारनामा उन्होंने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में किया.  
 

jasprit bumrah

2/7

|

बुमराह ने गुरुवार को हैरी ब्रूक को आउट कर अपनी शुरुआत की. दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज ब्रूक 11 रन बनाकर बोल्ड हुए. बुमराह ने तीसरे सत्र में यह विकेट लिया.  
 

jasprit bumrah

3/7

|

दूसरे दिन सुबह बुमराह ने तीन बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने बेन स्टोक्स (44) और जो रूट (104) को बोल्ड किया. क्रिस वोक्स (0) को ध्रुव जुरेल ने कैच कर गोल्डन डक बनाया.  
 

jasprit bumrah

4/7

|

बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को 110वें ओवर में बोल्ड कर 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी से इंग्लैंड 387 रन पर सिमट गया.  
 

jasprit bumrah

5/7

|

बुमराह के टेस्ट करियर में कुल 15 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में 4-4, दक्षिण अफ्रीका में 3 और भारत व वेस्टइंडीज में 2-2 बार शामिल हैं. यह उपलब्धि उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में हासिल की.  
 

jasprit bumrah

6/7

|

कपिल देव ने विदेश में 12 बार 5 विकेट लिए थे. बुमराह ने अब कपिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे विदेश में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए.  
 

jasprit bumrah

7/7

|

बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक 47 विकेट लिए हैं. केवल इशांत शर्मा (48 विकेट) ने इंग्लैंड में उनसे ज्यादा विकेट लिए. बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp