केएल राहुल और शुभमन गिल का कमाल, 2000 से अधिक गेंद खेलकर गावस्कर और द्रविड़ के मुकाम पर रखा कदम

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान 1150 गेंदों का सामाना किया और उनका नाम द्रविड़ व गावस्कर के साथ जुड़ गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

शुभमन गिल 1

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल का बल्ला जमकर गरजा. गिल और राहुल ने लेकिन मिलकर एक ऐसा कमाल किया कि दिग्गजों के फेहरिस्त में शुमार हो गए.

शुभमन गिल 2

2/7

|

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 754 रन बनाए और इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 75.4 रहा और इस दौरान गिल ने कुल 1150 गेंदों का सामान किया. जिससे उनके नाम गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में जुड़ गया.

राहुल द्रविड़ 3

3/7

|

इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 1136 गेंद राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में खेली थी. इस दौरान द्रविड़ ने छह पारी में 100.3 की औसत से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.

सुनील गावस्कर  4

4/7

|

राहुल द्रविड़ के बाद सबसे अधिक गेंद खेलने के मामले में सुनील गावस्कर का नाम आता है. गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज की सात पारी में 1199 गेंद खेली और 77.4 की औसत से रन बनाए थे.

शुभमन गिल 5

5/7

|

अब 1150 गेंद के साथ शुभमन गिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. गिल ने 1150 गेंदों का सामाना किया और उनका नाम द्रविड़ व गावस्कर के साथ जुड़ गया. जबकि विराट कोहली पीछे हो गए.

केएल राहुल 6

6/7

|

शुभमन गिल के बाद केएल राहुल का नाम आता है. राहुल ने इस सीरीज में 10 परियों में 1066 गेंद खेली और 532 रन बनाए. जिससे उनका नाम विराट कोहली (1025 गेंद इंग्लैंड में 2018) और मुरली विजय (1054 गेंद इंग्लैंड में 2014) से आगे आ गया है.

 शुभमन गिल और केएल राहुल 7

7/7

|

इस तरह इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल और केएल राहुल को मिलाकर देखा जाये तो दोनों बल्लेबाजों ने 2000 से अधिक गेंद खेली. जिससे सुनील गावस्कर व द्रविड़ के 1000 से अधिक गेंद इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में खेलने के क्लब में इन दोनों ने जगह बना ली है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp