लॉर्ड्स पर केएल राहुल को बनाने हैं 199 रन, करियर में हासिल कर लेंगे ये बड़ी उपलब्धि

केएल राहुल धांसू फॉर्म में हैं और अगर वो लॉर्ड्स के मैदान पर 199 रन और बना लेते हैं तो पूरे करियर में उनके 9000 रन पूरे हो जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

kl rahul

1/8

|

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं.
 

kl rahul

2/8

|

राहुल ने इस सीरीज में अब तक 236 रन बनाए हैं और एक बार फिर इंग्लैंड दौरे का लुत्फ उठा रहे हैं. सीरीज में 42, 137, 2 और 55 रनों की पारियों के साथ वह मेहमान टीम के सबसे कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं.
 

kl rahul

3/8

|

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 9000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के बेहद करीब हैं. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 199 रनों की जरूरत है.
 

kl rahul

4/8

|

राहुल ने अब तक 217 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8801 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 33 साल के राहुल ने 60 टेस्ट खेले हैं, जिनमें नौ शतकों के साथ 3493 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन है, जो इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था.
 

kl rahul

5/8

|

वनडे इंटरनेशनल में राहुल ने 85 मैच खेले हैं और सात शतकों के साथ 3043 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 112 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ आया. टी20 इंटरनेशनल में भी वह शानदार रहे, जहां उन्होंने 72 मैचों में दो शतकों के साथ 2265 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 नाबाद वेस्टइंडीज के खिलाफ है.
 

kl rahul

6/8

|

राहुल ने 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. सालों से वह भारत की बल्लेबाजी क्रम में कई भूमिकाओं में खेले, लेकिन सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्हें लगातार सफलता मिली. हाल ही में हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में उनकी 137 रनों की पारी ने उनकी फॉर्म और टीम के लिए जरूरत को फिर से साबित किया.
 

kl rahul

7/8

|

इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल अब लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे और विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों में से एक पर 9000 रनों का रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे.
 

kl rahul

8/8

|

राहुल ने लॉर्ड्स में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने एक शतक के साथ 152 रन बनाए हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp