ADVERTISEMENT
37 साल बाद लॉर्ड्स में हुआ ऐसा, बल्ले से तलवार चलाकर जडेजा ऐसा करने वाले बने 5वें बल्लेबाज, जानें कौन-कौन है शामिल ?
IND vs ENG : लॉर्ड्स के मैदान में जडेजा जीत भले ही नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने बल्ले से दोनों पारी में फिफ्टी जड़कर कमाल कर दिया.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया और टीम इंडिया को अंत में 22 रन की रोमांचक हार मिली. जिसमें जडेजा नाबाद वापस लौटे और जीत नहीं दिला सके.

2/7
|
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने लेकिन बल्ले से ऐसा कमाल किया कि लॉर्ड्स के मैदान में 37 साल बाद फैंस को ये देखने को मिला कि नंबर छह या उससे कम के बैटिंग ऑर्डर में आते हुए एक खिलाड़ी ने दोनों पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.
ADVERTISEMENT

3/7
|
रवींद्र जडेजा अब लॉर्ड्स के मैदान में 37 साल बाद एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारी में नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के पांचवें और 37 सालों में पहले विदेशी बल्लेबाज बने.

4/7
|
जडेजा से पहले ये कारनामा साल 1988 में वेस्टइंडीज के गस लौगी ने किया था. उन्होंने पहली पारी में 81 तो दूसरी पारी में 95 रन बनाए थे.

5/7
|
लॉर्ड्स के मैदान में सबसे पहले बतौर विदेशी खिलाड़ी एक ही टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में भी 55 रन बनाने का कारनामा न्यूजीलैंड के विक पोलार्ड ने साल 1965 में किया था.

6/7
|
विक पोलार्ड के बाद उनके कारनामे को साल 1984 में दलीप मेंडिस ने अंजाम दिया. श्रीलंका के इस बैटर ने पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में 94 रन बनाए थे.

7/7
|
साल 1988 में वेस्टइंडीज के जेफ़ डूजोन ने पहली पारी में 53 और दूसरी पारी में लॉर्ड्स के मैदान में एक ही टेस्ट मैच में 52 रन बनाए थे. वो भी नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरे थे.
ADVERTISEMENT
