शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए ये 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड, भविष्य में भी होगी चर्चा

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से गदर मचा दिया. इस बल्लेबाज ने कुल 4 शतक ठोके. गिल ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman gill

1/7

|

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से ओवल टेस्ट जीत 5 मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. इस दौरान गिल ने सबसे ज्यादा 754 रन ठोके.
 

Shubman gill

2/7

|

गिल ने सीरीज खत्म होने के बाद कहा कि, मैंने काफी मेहनत की थी. एक बल्लेबाज के तौर पर मैं खुद पर काम करना चाहता था और सीरीज में बेस्ट बैटर बनना चाहता था. ऐसे में अब ये मुकाम हासिल कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. 
 

Shubman gill

3/7

|

754: शुभमन गिल ने 754 रन ठोके. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास किसी कप्तान के जरिए ये बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. डॉन ब्रैडमैन ने साल 1936-37 में 810 रन ठोके थे.
 

Shubman gill

4/7

|

चार शतक- गिल ने 4 शतक ठोके. एजबेस्टन में उन्होंने दोहरा शतक ठोका था. ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ साल 1947-48 में चार शतक बनाए थे. वहीं सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1978-79 में 4 शतक ठोके थे. ऐसे में गिल अब इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे कप्तान बन गए. 
 

Shubman gill

5/7

|

269: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले शुभमन गिल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 128 का था. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने 269 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. 
 

Shubman gill

6/7

|

430- शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन के मैदान पर 430 रन ठोके. ये किसी खिलाड़ी के जरिए इस मैदान पर दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है.
 

Shubman gill

7/7

|

41.35: शुभमन गिल इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उतने ज्यादा कंसिस्टेंट नहीं थे. उनकी औसत 35.05 की थी. लेकिन एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में उनकी औसत 40 के पार गई.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp